Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, लगातार 8वें दिन तेजी

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, लगातार 8वें दिन तेजी
, बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (17:01 IST)
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 235 अंक के लाभ में रहा। सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।

कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से भी बाजार धारणा को बल मिला। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,392.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 279.92 अंक तक उछल गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.51 प्रतिशत के लाभ के साथ 17,812.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ पावरग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। आईटी क्षेत्र से बाजार में उम्मीद बंधी है। निवेशकों को क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के नतीजों का इंतजार है।

टीसीएस का चौथी तिमाही का वित्तीय परिणाम आज शाम जारी होना है। इसके अलावा फरवरी का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा तथा मार्च का मुद्रास्फीति आंकड़ा बाजार बंद होने के बाद जारी होगा। इन सबका बाजार पर असर दिखेगा।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 342.84 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Realme Narzo N55 : रियलमी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मचाएगा तहलका, शुरुआती ऑफर में मिल रहा है 1000 रुपए तक का जबर्दस्त डिस्काउंट