Share Market Today: सप्ताह के प्रथम दिन Share bazaar में रही गिरावट, Sensex 149 और NSE 68 अंक फिसला
बीएसई सेंसेक्स 181.30 अंक की बढ़त के साथ 81,944.67 अंक पर जबकि निफ्टी 36.75 अंक चढ़कर 25,009.10 पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
Share bazaar News : घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि आईसीआईसीआई (ICICI ) बैंक और एचडीएफसी (HDFC) बैंक के शेयर में लिवाली से बाजार को शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। बीएसई सेंसेक्स सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 148.68 अंक की गिरावट के साथ 81,609.05 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.55 अंक फिसलकर 24,900.85 अंक पर रहा। बाद में दोनों बाजारों में उछाल आया और वे बढ़त के साथ कारोबार करने लगे।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त में रहे। हालांकि ऐक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 374.74 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 374.74 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta