Share Market Today: भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (ourth largest economy) बनने और यूरोपीय संघ पर लगाए गए अमेरिका (America) के 50 प्रतिशत सीमा शुल्क को 9 जुलाई तक टालने से सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी रही और सेंसेक्स (Sensex) 455 अंक चढ़ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 148 अंक की बढ़त में रहा। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 455.37 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 82,176.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 771.16 अंक चढ़कर 82,492.24 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 148 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 25,001.15 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Share Market Today: भारत के चौथी सबसे बड़ी इकॉनॉमी बनने के बाद शेयर बाजार में जोश, Sensex व Nifty में बढ़त
शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन : यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। शुक्रवार को भी सेंसेक्स में 769.09 अंक और निफ्टी में 243.45 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। विशेषज्ञों ने कहा कि मानसून के अनुमानित समय से जल्दी आने और भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपए का लाभांश देने की घोषणा ने भी बाजारों में सकारात्मक धारणा को बल दिया।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं, दूसरी तरफ इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट आई। इटर्नल में सर्वाधिक 4.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
ALSO READ: Share bazaar: रिलायंस और एचडीएफसी शेयरों में बिकवाली से Sensex 873 और Nifty 262 अंक लुढ़का
इन कारणों से आया शेयर बाजारों में उछाल : जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि यूरोपीय संघ पर घोषित आक्रामक शुल्क की समयसीमा बढ़ाने पर विचार करने के अमेरिकी निर्णय के साथ डॉलर सूचकांक में गिरावट ने भी स्थानीय शेयर बाजारों में उछाल को गति दी। नायर ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के शुरुआती रुझान और घरेलू बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट ने भी निवेशकों को जोखिम से भरी परिसंपत्तियों पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) शुक्रवार को लिवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,794.59 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 769.09 अंक बढ़कर 81,721.08 अंक पर और निफ्टी 243.45 अंक चढ़कर 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta