Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share bazaar: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजारों में रही तेजी, Sensex 104 और Nifty 64 अंक चढ़ा

बजाज फिनसर्व में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई। पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.35 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share bazaar: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजारों में रही तेजी, Sensex 104 और Nifty 64 अंक चढ़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (11:04 IST)
Share bazaar News: प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी लौटी। इस दौरान बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया।
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 106.13 अंक गिरकर 76,426.83 पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 23.9 अंक गिरकर 23,139.20 पर था। हालांकि जल्द ही दोनों सूचकांकों ने इस गिरावट की भरपाई की और बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 104.79 अंक बढ़कर 76,655.65 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 64.30 अंक बढ़कर 23,227.40 पर था।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 355 और Nifty 93 अंक चढ़ा
 
टाटा मोटर्स में करीब 8 फीसदी की गिरावट : सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा आईटीसी होटल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन भी लाल निशान में थे। बजाज फाइनेंस 4.52 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था। बजाज फिनसर्व में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई। पॉवर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल भी लाभ में रहे। बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.35 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था।
 
एफआईआई (FII) बुधवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,586.43 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर था।ALSO READ: Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर
 
webdunia
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरा : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 86.59 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमेरिकी मुद्रा की व्यापक मजबूती के कारण रुपए पर दबाव जारी है।ALSO READ: Thane: शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर महिला से ठगे 1.85 करोड़
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.58 पर खुला और फिर कमजोर रुख के साथ 86.59 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 4 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 86.55 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.84 पर था।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,586.43 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगी पड़ी किराएदार की प्रेमिका से छेड़छाड़, गई डॉक्टर की जान