Share bazaar: मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex 281 और Nifty 97 अंक चढ़ा
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, भारती एयरटेल, इटर्नल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से बाजार को बल मिला। बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) शुरुआती कारोबार में 281.43 अंक चढ़कर 81,429.65 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी (Nse Nifty) 96.65 अंक की बढ़त के साथ 24,675 अंक पर रहा।
सब्जियों, फलों एवं दालों की कीमतों में नरमी आई : गौरतलब है कि सब्जियों, फलों एवं दालों की कीमतों में नरमी आने से अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर करीब 6 साल के निचले स्तर 3.16 प्रतिशत पर आ गई। इससे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में एक और कटौती की पर्याप्त गुंजाइश बन गई है।
मुद्रास्फीति 3.16 प्रतिशत रही : मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति 3.16 प्रतिशत रही, जो जुलाई, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। जुलाई, 2019 में यह 3.15 प्रतिशत थी। मार्च, 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.34 प्रतिशत और अप्रैल, 2024 में 4.83 प्रतिशत थी।
ALSO READ: शेयर बाजार में भारी गिरावट, इंफोसिस से नेस्ले तक इन शेयरों में नुकसान?
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 476.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta