Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share bazaar: साल के अंतिम दिन शेयर बाजारों में रही गिरावट, Sensex 109 अंक फिसला

हमें फॉलो करें Share bazaar: साल के अंतिम दिन शेयर बाजारों में रही गिरावट, Sensex 109 अंक फिसला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (16:58 IST)
Share bazaar News: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी लगातार जारी रहने और वैश्विक बाजारों (global markets) के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार वर्ष 2024 के अंतिम कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) में 109 अंकों की गिरावट रही जबकि निफ्टी (Nifty) लगभग स्थिर रहा।
 
Sensex : बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 687.34 अंक गिरकर 77,560.79 पर आ गया था।
 
Nifty : हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा और अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ।ALSO READ: Share Bazaar : शेयरों में खरीदारी से Sensex 226 अंक चढ़ा, Nifty भी हुआ मजबूत
 
इस तरह घरेलू बाजार में वर्ष 2024 का समापन गिरावट के साथ हुआ। हालांकि इस साल सेंसेक्स कुल 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत उछला है जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही है।
 
सेंसेक्स ने 27 सितंबर को रिकॉर्ड शिखर छुआ था : सेंसेक्स ने इस साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड शिखर को छुआ था। निफ्टी भी उस दिन 26,277.35 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि उसके बाद दोनों ही सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा।ALSO READ: ममता मशीनरी और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से उछाल के साथ लिस्टेड
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट रही। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।ALSO READ: शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 1176 अंक टूटा
 
एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,893.16 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।ALSO READ: शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव, रुपया भी अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट रही जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार नए साल की छुट्टियों के कारण बंद रहे। यूरोप के अधिकांश बाजार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 74.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 450.94 अंक गिरकर 78,248.13 और एनएसई निफ्टी 168.50 अंक नुकसान के साथ 23,644.90 पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

H-1B वीजा पर Elon Musk के रुख में बदलाव, भारतीयों के लिए जानना क्यों जरूरी