मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आईटी और टेक कंपनियों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 50.12 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 38,981.43 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.20 प्रतिशत टूटकर 11,724.75 अंक पर रहा।
सेंसेक्स मामूली से बढ़त लेता हुआ 39,036.51 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में दूरसंचार क्षेत्र में हुई लिवाली के दम पर 39,189.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
कारोबार के उत्तर्राद्ध में आईटी, टेक और सीडी समूह में हुई बिकवाली का दबाव सेंसेक्स पर हावी हो गया और यह 38,882.99 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.13 प्रतिशत की गिरावट में 38,981.43 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 15 हरे निशान में और 15 लाल निशान में रहीं।
निफ्टी में भी गिरावट : निफ्टी की शुरूआत गिरावट के साथ 11,725.55 अंक से हुई। यह कारोबार के दौरान 11,789.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,699.55 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,724.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियां गिरावट में और 21 तेजी में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत यानी 91.19 अंक की गिरावट में 14,798.23 अंक पर और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत यानी 31.43 अंक की गिरावट में 14,593.13 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,681 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,444 में गिरावट रही और 1,073 में तेजी रहीं जबकि 164 कंपनियों के शेयरों के दाम स्थिर रहे।