मुंबई। विदेशी बाजारों में आई गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मुनाफावसूली के दबाव से जूझ रहे शेयर बाजार को मंगलवार को ऊर्जा और तेल एवं गैस समूह में हुई लिवाली से राहत मिली और वह पिछले दो दिन की मंदी से उबरकर तेजी के साथ बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.15 फीसदी यानी 40.96 अंक की मजबूती के साथ 27,787.62 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.23 प्रतिशत अर्थात् 19.85 अंक उठकर 8,528.55 अंक पर रहा। ब्रिटेन के योरपीय संघ का साथ छोड़ने (ब्रेग्जिट) से जर्मनी की कारोबारी धारणा कमजोर पड़ने तथा अतिआपूर्ति के दबाव में कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट से विदेशी बाजारों में मंदी का रुख रहा।
इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर तो दिखा, लेकिन पिछले दो दिन की गिरावट से नीचे भाव पर हुई लिवाली से यह बढ़त बनाने में कामयाब रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, हांगकांग का हैंगसैंग 0.60, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 फीसदी उतर गया जबकि जापान का निक्की 1.37 फीसदी चढ़ा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 43.39 अंक की मजबूती के साथ 27,790.05 अंक पर खुला। लिवाली और मुनाफावसूली के उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ दोपहर बाद यह 27,637.98 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली की बदौलत अंतिम कारोबारी घंटे में यह 27,826.69 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंत में पिछले दिवस के 27,746.66 अंक के मुकाबले 40.96 अंक बढ़कर 27,787.62 अंक पर रहा।
निफ्टी 5.6 अंक ऊपर 8,514.30 अंक पर लगभग सपाट खुला। मुनाफावसूली होने से दोपहर बाद 8,476.70 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर आखिरी कारोबारी घंटे में यह 8,540.05 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। अंत में गत दिवस के 8,508.70 अंक की तुलना में 19.85 अंक ऊपर 8,528.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप 0.18 फीसदी बढ़कर 12,071.97 अंक पर पहुंचा, वहीं स्मॉलकैप 0.11 फीसदी फिसलकर 11,909.59 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई के 14 समूहों में लिवाली जबकि शेष छह में बिकवाली देखी गई। तेल एवं गैस समूह ने सर्वाधिक 1.90 फीसदी मुनाफा कमाया। साथ ही आईटी, टेक, ऑटो, यूटिलिटीज, हेल्थकेयर, पावर, पीएसयू और ऊर्जा समूह के शेयर 1.41 फीसदी तक चढ़े। वहीं, बैंकिंग, वित्त, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी समूह 0.62 फीसदी तक गिरे। (वार्ता)