Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NSDL का आईपीओ 30 जुलाई को खुलेगा, 4000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share Market

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (14:48 IST)
NSDL IPO to open on July 30: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 30 जुलाई को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार यह 1 अगस्त को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 29 जुलाई को इसके लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है और इसमें काई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।
 
आईपीओ का आकार करीब 4,000 करोड़ रुपए : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) अपने शेयर बेच रही हैं। बाजार सूत्रों ने आईपीओ का आकार करीब 4,000 करोड़ रुपए आंका है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस निर्गम के प्रबंधक हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बन गए हैं यूरोप के लिए सिरदर्द