Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नायका की शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 76% की छलांग

हमें फॉलो करें नायका की शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 76% की छलांग
, बुधवार, 10 नवंबर 2021 (12:03 IST)
नई दिल्ली। सौंदर्य और सेहत उत्पाद बिक्री के ऑनलाइन मंच नायका के मालिकाना हक वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर, बुधवार को 1,125 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले 79 प्रतिशत से अधिक के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए।
 
कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर 77.86 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 2,001 रुपए पर शुरुआत की। इसके बाद यह 89.24 प्रतिशत बढ़कर 2,129 रुपए हो गया। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 97,754.06 करोड़ रुपए रहा। एनएसई पर यह 79.37 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,018 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ।
 
इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 81.78 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे। 5,352 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत कीमत 1,085-1,125 रुपए प्रति शेयर थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में जुटे 8 देशों के NSA, अफगानिस्तान पर क्या बोले अजित डोभाल...