Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स ने फिर रचा इतिहास, पहली बार 62,000 पार

हमें फॉलो करें सेंसेक्स ने फिर रचा इतिहास, पहली बार 62,000 पार
, मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (10:09 IST)
मुंबई। कोरोना के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से पटरी पर लौटने से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मांग बढ़ने और अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों के बढ़ते भरोसे के बल पर शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास बना रहा है।
 
मंगलवार को बीएसई का 20 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खुलते ही 62 हजार के स्तर को पार कर गया। समाचार लिखे जाने तक यह 62159.78 अंक के अब तक सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर था। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18604.45 अंक पर खुला।
 
सेंसेक्स पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन गुरुवार को 61305.95 अंक पर रहा था। शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर अवकाश था। इस तरह सोमवार को पहला कारोबारी दिन था और आज दूसरा दिन है। इन दो दिनों में ही सेंसेक्स 61 हजार अंक से 62 हजार अंक पर पहुंच गया है। इस दौरान निफ्टी भी 18600 अंक के स्तर को पार कर गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SBI पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है वजह...