Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युद्ध की दहशत में पाकिस्तान का शेयर बाजार तबाह, 7000 अंकों की गिरावट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Operation Sindoor

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 मई 2025 (16:10 IST)
Pakistan Share market : पाकिस्तान के कई शहरों भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया। कारोबार रोके जाने से केएसई100 सूचकांक पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया।
 
एकेडी सिक्योरिटीज की फातिमा बुचा ने कहा, स्थिति और भी खराब हो सकती है क्योंकि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण निवेशक घबरा रहे हैं। कोई भी निश्चित नहीं है कि क्या होगा और पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का जवाब कैसे देगा और देगा भी या नहीं।
 
सूचकांक में गिरावट का मुख्य कारण सीमेंट, ऊर्जा, बैंक और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख शेयरों में नकारात्मक रुझान था, जिसने सामूहिक रूप से सूचकांक को नीचे खींच दिया। इस बीच, सरकार ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के लिए कदम उठाए हैं। उसने गुरुवार से कीमती धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है।
 
यह अस्थायी प्रतिबंध वाणिज्य मंत्रालय के आदेश द्वारा लगाया गया था, जिसमें 2013 के एसआरओ 760 को निलंबित कर दिया गया था, जो कीमती धातुओं के व्यापार को नियंत्रित करता है। यह प्रतिबंध धातुओं के प्रवाह को सीमित करने की संभावित रणनीति के रूप में भारत के साथ हाल ही में हुए गतिरोध से जुड़ा है।
 
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने भी अनौपचारिक रूप से अंतर-बैंक और खुले बाजारों में सभी मुद्रा कारोबारियों को डॉलर के बहिर्वाह पर बारीकी से नजर रखने की सलाह दी है, क्योंकि बढ़ते संघर्ष से डॉलर की मांग में तेजी से वृद्धि हो सकती है।
edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक