Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pay TM के शेयर में 5 फीसदी उछाल, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लगा अपर सर्किट

हमें फॉलो करें Pay TM के शेयर में 5 फीसदी उछाल, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लगा अपर सर्किट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (11:24 IST)
Pay TM Share : ऑनलाइन खुदरा भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत उछाल आया।
संकटग्रस्त वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर बीएसई पर सपाट शुरुआत के बावजूद 4.98 प्रतिशत बढ़कर 449.30 पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा भी है।
 
वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी के शेयरों में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा और यह कारोबार के निचले स्तर 413.55 रुपए तक गिर गया। बाद में, वापसी करते हुए यह 1.18 प्रतिशत बढ़कर 433 रुपए पर पहुंच गया।
 
एनएसई पर पेटीएम का शेयर कमजोर शुरुआत के बावजूद सत्र की अधिकतम 4.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 449.50 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि सुबह 11.20 बजे यह 3 अंक बढ़कर 432 रुपए पर था।
 
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288.71 अंक या 0.39 प्रतिशत गिर गया तो एनएसई निफ्टी 71.55 अंक गिरकर 22,141.15 अंक पर आ गया। वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने सोमवार और शुक्रवार को भी ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ था।
 
क्या आया कंपनी के शेयरों में उछाल : सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया गया कि विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है और बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया है।
 
पीपीबीएल एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। कहा जा रहा है कि नया बोर्ड ही अब कारोबार से जुड़े फैसले लेगा। बोर्ड में बदलाव की खबर का निवेशकों कर सकारात्मक असर हुआ और कंपनी के शेयरों में उछाल आया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन