Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 30,000 अंक के पार, निफ्टी 9,264 अंक की नई ऊंचाई पर

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 30,000 अंक के पार, निफ्टी 9,264 अंक की नई ऊंचाई पर
मुंबई , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (11:24 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेत और विदेशी निवेश प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 30,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस दौरान 9,264.95 अंक के अब तक सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही बेंचमार्क सेंसेक्स 30,000 अंक के स्तर से नीचे फिसल गया। रिजर्व बैंक के नए वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में सतर्कता बढ़ने लगी।
 
कारोबार की शुरुआत में बुधवार को बीएसई 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 97.26 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 30,000 अंक के आंकड़े को पार करता हुआ 30,007.48 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले यह आंकड़ा 4 मार्च 2015 को हासिल किया गया था। बाद में सूचकांक घटकर 29,817.69 अंक पर आ गया।
 
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में 289.72 अंक की जोरदार तेजी दर्ज की गई थी। कल मंगलवार को बाजार ‘रामनवमी’ के उपलक्ष्य में बंद रहा। कारोबार के शुरुआती दौर में टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रीयल्टी कंपनियों के समूह सूचकांक 2.20 प्रतिशत तक ऊंचे रहे।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी तेजी का रुझान रहा। एनएसई का निफ्टी 27.10 अंक यानी 0.29 प्रतिशत ऊंचा रहकर 9,264.95 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक में आई इस बढ़त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयरों की तेजी से समर्थन मिला। शेयर कारोबारियों के अनुसार विदेशी कोषों का प्रवाह, खुदरा निवेशकों की लिवाली बढ़ने के साथ-साथ शुक्रवार को जारी पीएमआई के बेहतर आंकड़ों से बाजार को बल मिला है।
 
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.23 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.27 प्रतिशत और शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 1.11 प्रतिशत अंक ऊंचा रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल 0.19 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के बाद बंद