Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंकिंग और फार्मा पर दबाव से दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स

हमें फॉलो करें बैंकिंग और फार्मा पर दबाव से दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स
, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (18:57 IST)
मुंबई। बैंकिंग और फार्मा कंपनियों पर दबाव से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 33.29 अंक फिसलकर 29,485.45 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.06 प्रतिशत यानी 5.35 अंक गिरकर 9,121.50 अंक पर आ गया।
मॉर्गन स्टेनली ने 31 मार्च को समाप्त हो रही चौथी तिमाही में आय घटने की आशंका के मद्देनजर कुछ बड़े भारतीय बैंकों की रेटिंग घटाई है। इससे बैंकिंग के शेयरों पर दबाव रहा। एक्सिस बैंक के शेयर 3 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के एक प्रतिशत तथा स्टेट बैंक के आधा प्रतिशत से ज्यादा टूटे।
 
सनफार्मा के विशाखापत्तनम् संयंत्र में बनी दवाओं के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद कंपनी के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा टूट गये। सिप्ला और ल्यूपिन पर भी दबाव देखा गया। 
एशियाई बाजारों से मिले शुरुआती सकारात्मक संकेत से सेंसेक्स 7.14 अंक चढ़कर 29,525.05 अंक पर खुला और 
कुछ देर बाद ही 29,380.14 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बाजार पर हावी हो गया। 
 
एक समय सूचकांक 9,087.20 अंक तक उतर गया था। हालांकि आईटीसी, ओएनजीसी और इंफोसिस में लिवाली ने सेंसेक्स को संभालने की कोशिश की, लेकिन अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 33.29 अंक नीचे 29,485.45 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी का ग्राफ सेंसेक्स की तुलना में कुछ बेहतर रहा। यह 7.10 अंक की तेजी के साथ 9,133.95 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 9,147.75 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 9,087.20 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: 5.35 अंक टूटकर 9,121.50 अंक पर रहा।
 
मझौली तथा छोटी कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.45 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत की गिरावट में क्रमश: 13,853.52 अंक और 14,027.93 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,074 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,692 गिरावट में और 1,089 बढ़त में बंद हुये। वहीं, 193 कंपनियों के शेयरों के भाव दिन भर उतार-चढ़ाव से होते हुये अंत में स्थिर रहे। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने के भावों में गिरावट