Share Market Update : सूचना प्रौद्योगिकी, वाहन और प्रौद्योगिकी शेयरों में लिवाली के जोर से गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में फिर से तेजी लौट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 535 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी ने 22217.45 अंक चढ़कर अपना अब तक का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया।
हालांकि बाजार में कारोबार की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही थी लेकिन सत्र के दूसरे हिस्से में इसने जोरदार वापसी की। खासकर आखिरी घंटे में चुनिंदा खंडों में भारी खरीदारी होने से बाजार चढ़ने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 535.15 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,256.39 अंक का ऊपरी स्तर भी छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंच गया। यह निफ्टी का अब तक का उच्चतम बंद स्तर है। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 22,252.50 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को भी छुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में से एचसीएल टेक ने सर्वाधिक 3.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा आईटीसी, एमएंडएम और टीसीएस में भी तेजी देखी गई। टेक महिंद्रा, विप्रो, एलएंडटी और मारुति के शेयर भी बढ़त लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ, सभी प्रमुख बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
इंडसइंड बैंक में 1.87 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.28 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.11 प्रतिशत और एसबीआई में 0.73 प्रतिशत की गिरावट रही। इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, यूरो क्षेत्र के सकारात्मक पीएमआई आंकड़ों और अमेरिकी प्रौद्योगिकी शेयरों की प्रभावशाली आय रिपोर्ट से उत्साहित घरेलू बाजार ने दिन के निचले स्तर से वापसी की। फरवरी में भारत की आर्थिक गतिविधियों का विस्तार जारी रहने से व्यापक बाजार में जुझारूपन दिखा। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.92 प्रतिशत, लार्जकैप 0.81 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत चढ़ गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, निफ्टी ने पिछले सत्र के गिरावट के रुख को पीछे छोड़ते हुए नया उच्चस्तर हासिल किया। अब यह 22,280 अंक के नए स्तर की तरफ कदम बढ़ा सकता है जबकि इसे 22,011 के निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।
क्षेत्रवार सूचकांकों में से वाहन खंड ने सर्वाधिक 1.85 प्रतिशत की तेजी हासिल की जबकि आईटी खंड में 1.83 प्रतिशत की बढ़त रही। पूंजीगत उत्पाद खंड में भी 1.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। केवल बैंकिंग खंड ही 0.04 प्रतिशत के मामूली नुकसान में रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट भी तेज बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर भी ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जनवरी की बैठक का ब्योरा आने के बाद अमेरिकी बाजार ज्यादातर ऊंचे स्तर पर बंद हुए थे।
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी छह दिन की तेजी के बाद गिरावट पर रहे थे। सेंसेक्स 434.31 अंक गिरकर 72,623.09 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 141.90 अंक गिरकर 22,055.05 अंक पर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 284.66 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour