Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 28 हजारी, निफ्टी 8600 अंक के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stock Market News
मुंबई , सोमवार, 25 जुलाई 2016 (17:35 IST)
मुंबई। दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी20 के वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सभी नीतिगत उपाय करने के बयान से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत सोमवार को एक साल बाद सेंसेक्स 28 हजार और निफ्टी 8,600 अंक के पार बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 292.10 अंक अर्थात् 1.05 फीसदी की छलाँग लगाकर पिछले साल 14 अगस्त के बाद पहली बार 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28,095.34 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 94.45 अंक यानी 1.11 फीसदी उछलकर 22 जुलाई 2015 के बाद पहली बार 8,600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 8635.65 अंक पर रहा।
 
जी20 देशों के वित्तमंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की रविवार को समाप्त दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ का साथ छोड़ने (ब्रेग्जिट) से उत्पन्न चुनौतियों, खासकर संरक्षणवाद बढ़ने के संभावित खतरे के मद्देनजर जी20 वैश्विक आर्थिक विकास को गति देने के लिए सभी नीतिगत उपाय करेगा। इससे निवेश धारणा मजबूत होने से विदेशी बाजारों की तेजी के बल पर सेंसेक्स और निफ्टी ने भी उड़ान भरी। 
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 49.28 अंक गिरकर 27,753.96 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही 27,736.51 अंक के दिवस के न्यूनतम स्तर पर आ गया। इसके बाद शुरू हुई चौतरफा लिवाली के बल पर आखिरी कारोबारी घंटे में यह 28,110.37 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंत में पिछले दिवस के 27,803.24 अंक के मुकाबले 292.10 अंक चढ़कर पिछले साल 10 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 28,095.34 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और यह 21.25 अंक फिसलकर 8,519.95 अंक पर खुला। कुछ देर बाद यह 8,517.20 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली होने से लगातार बढ़ता हुआ यह अंतिम कारोबारी घंटे में 8,641.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। अंत में गत दिवस के 8,541.20 अंक की तुलना में 94.45 अंक की बढ़त लेकर 8,635.65 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप एक फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,400.20 अंक और स्मॉलकैप 1.05 फीसदी मजबूत होकर 12,234.49 अंक पर रहा।
 
बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही। बैंकिंग समूह ने सर्वाधिक 1.65 फीसदी मुनाफा कमाया। इसके अलावा पावर, टेक, दूरसंचार, पूँजीगत वस्तुएं, ऑटो, आईटी, रियल्टी, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल एवं गैस और वित्त समूह के शेयर भी 1.61 फीसदी तक चढ़े। बीएसई में कुल 2,912 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,724 में तेजी और 990 में गिरावट रही जबकि 198 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को कोई क्षति नहीं पहुंचने देंगे