मुंबई। देश में विदेशी मुद्रा प्रवाह लगातार जारी रहने से शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 181 अंक उछलकर 30,503 अंक की नई सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,482 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कई कंपनियों के चौथी तिमाही के उत्साहवर्धक परिणाम आने से भी बाजार में लिवाली का जोर रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों की घट-बढ़ पर आधारित सेंसेक्स 181.36 अंक यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 30,503.48 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स ने कारोबार के बीच में 11 मई को 30,366.43 अंक की नई उंचाई को छुआ था, आज यह इससे भी ऊपर निकल गया। सेंसेक्स में सोमवार को 134 अंक की तेजी दर्ज की गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज कारोबार की शुरुआत में 36.90 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 9,482.30 अंक की नई उंचाई को छू गया। इससे पहले 11 मई को इसने 9,450.65 अंक की सर्वकालिक उंचाई को छुआ था।
बंबई शेयर बाजार के प्रौद्योगिकी, बिजली, एफएमसीजी, आईटी, टिकाउ उपभोक्ता और स्वास्थ्य देखभाल समूह के सूचकांक सकारात्मक रख में रहे और इनमें 0.66 प्रतिशत तक वृद्धि रही।
टाटा स्टील चौथी तिमाही परिणाम आने से पहले तेजी के रुख में रहा। इसके अलावा भारतीय एयरटेल 2.78 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.89 प्रतिशत, टीसीएस 1.46 प्रतिशत, डा. रेड्डी 1.30 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.17 प्रतिशत और आईटीसी 1.05 प्रतिशत ऊंचे रहे।
जापान का निक्केई 0.03 प्रतिशत उंचा रहा, हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक हालांकि कारोबार के शुरुआती दौर में 0.36 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.41 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। (भाषा)