मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से सोमवार को घरेलू बाजारों के लिए सप्ताह की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी तीन माह के निचले स्तर पर हैं।
कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत अर्थात 143.63 अंक गिरकर 27,529.97 अंक पर और निफ्टी 0.73 प्रतिशत अर्थात 63 अंक टूटकर 8520.40 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत फिसलकर 13,292.24 अंक पर और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत गिरकर 13,107.91 अंक पर रहा। ऑटो, आईटी, धातु, फार्मा, कैपिटल गुड्स, तेल एवं गैस और पॉवर समूहों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई, हालांकि बैंकिंग शेयरों में थोड़ी खरीददारी देखने को मिली है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त लेकर 27,776.14 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 27,803.21 अंक तक चढ़ा, हालांकि वैश्विक बाजारों में हुई बिकवाली के दबाव में दोपहर के समय हुई मुनाफावसूली से यह 26,488.30 अंक के निचले स्तर तक उतरा गया और अंतत: पिछले दिवस के 27,673.60 अंक की तुलना में 143.63 अंक अर्थात 0.52 अंक फिसलकर 27,529.97 अंक पर रहा।
एनएसई के निफ्टी ने भी मजबूती से 8,612.95 अंक पर कारोबार की शुरुआत की और 8,615.40 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के दबाव में यह 8,506.15 अंक के निचले स्तर तक टूटा और अंत में पिछले दिवस के 8,583.40 अंक की तुलना में 0.73 फीसदी अर्थात 63 अंक लुढ़ककर 8,520.40 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2,978 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,290 बढ़त में और 1,513 गिरावट में रहे जबकि 175 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)