Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेड के बयान से बाजार में बहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stock Market News
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (17:36 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फिलहाल ब्याज दर स्थिर रखने लेकिन इस साल दर में  बढ़ोतरी की संभावना कायम रखने वाले बयान से गुरुवार को दूसरे प्रमुख विदेशी बाजारों के साथ  सेंसेक्स और निफ्टी ने भी उड़ान भरी और 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत अर्थात 265.71 अंक चढ़कर  28,773.13 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.03 प्रतिशत यानी 90.30  अंक ऊपर 8,867.45 अंक पर रहा।
 
निवेशकों की मजबूत धारणा से बाजार में चौतरफा लिवाली देखी गई। सेंसेक्स की 30 में से 23  कंपनियां तथा निफ्टी की 51 में से 38 कंपनियां हरे निशान में रहीं। बीएसई में जिन 2,557  कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 1,605 बढ़त में तथा 785 गिरावट में रहीं, वहीं 167  के शेयरों के भाव स्थिर रहे।
 
फेडरल रिजर्व ने अपने बयान में कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती बढ़ी है तथा  ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए माहौल अनुकूल है। उसने कहा है इस साल के अंत तक दरों में  एक बार बढ़ोतरी हो सकती है।
 
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.39 प्रतिशत का मुनाफा भारतीय स्टेट बैंक ने कमाया। इसके अलावा  हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक तथा अदानी पोर्ट्स के शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्रीय मंत्री के संरक्षण में सेक्स कारोबार : मालीवाल