Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिकॉर्ड छूकर फिसला सेंसेक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिकॉर्ड छूकर फिसला सेंसेक्स
, मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (16:43 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर नए शिखर पर खुलने वाले घरेलू शेयर बाजार दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफा वसूली के दबाव में पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: मामूली गिरावट में बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार कारोबार के दौरान 10 हजार अंक के जादुई अंक को छूने में कामयाब रहा। 
 
अधिकतर एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने का लाभ भी घरेलू शेयर बाजार को मिला। निफ्टी 44.15 अंक की तेजी के साथ 10,010.55 अंक पर खुला और खुलते ही 10,011.30 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के दबाव में एक समय यह 9,949.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसल गया था। हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले महज 0.02 प्रतिशत यानी 1.85 अंक की गिरावट के साथ 9,964.55 अंक पर रहा। यूरोप में आरंभिक कारोबार में अधिकतर शेयर बाजारों के लाल निशान में रहने से भी घरेलू स्तर पर उत्तरार्द्ध में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.84 अंक की छलांग लगाता हुआ 32,350.71 अंक पर खुला और खुलते ही 32,374.30 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के दबाव में यह भी 32,196.86 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया था, लेकिन बाद में नुकसान कुछ कम करते हुए अंतत: 0.05 प्रतिशत यानी 17.60 अंक की गिरावट में 32,228.75 अंक पर बंद हुआ।
 
दूरसंचार और धातु समूहों में निवेशकों ने सबसे ज्यादा विश्वास दिखाया, जबकि इंडस्ट्रियल्स और पूंजीगत वस्तुओं के समूहों में सबसे ज्यादा बिकवाली हुई। सेंसेक्स में ल्युपिन ने सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का नुकसान उठाया। टाटा मोटर्स के शेयर भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा लुढ़के, वहीं एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.76 प्रतिशत चढ़े। 
 
बीएसई में कुल 2,842 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,466 के शेयर गिरावट में, 1,209 के बढ़त में और 167 के अपरिवर्तित बंद हुए। छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में ज्यादा तेजी रही। विशेषकर निवेशकों ने मझौली कंपनियों जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत की बढ़त में 15,312.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत की बढ़त में 16,054.25 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रायम्फ ने लांच की टाइगर एक्सप्लोरर एक्ससीएक्स, कीमत 18.75 लाख रुपए