Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स - निफ्टी ऑल टाइम हाई, IT इंडेक्स नई ऊंचाई पर

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स - निफ्टी ऑल टाइम हाई, IT इंडेक्स नई ऊंचाई पर
, गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (11:00 IST)
Share market all time high : वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 857 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 70442 पर पहुंच गया। निफ्टी 234 अंक बढ़कर 21161 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। IT इंडेक्स भी 3 प्रतिशत की तेजी के साथ नए ऊंचाई पर पहुंचे।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुरुआती कारोबार में बढ़कर 354.41 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 3.22 लाख करोड़ रुपए हो गई।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौर ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर नजर आ रहा है। फेडरल ने रेट ऑफ इंटरेस्ट नहीं बढ़ाया इस वजह से आई बाजार में तेजी आई। वहां महंगाई कम हुई और बेरोजगारी दर भी कम हुई है। इंडस्ट्रीयल ग्रोथ भी स्टेबल है। इस वह से वहां के शेयर बाजारों में आई और हमारे यहां भी बाजार झूम उठे। हमारे यहां का आईटी सेक्टर 3 प्रतिशत बढ़ा हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल बाजार में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। नवंबर की महंगाई दर के आंकड़ें बढ़कर आए हैं और आगाम लोकसभा चुनावों को देखते हुए बाजार वोलेटाइल रहने की संभावना। नई धारणा लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगी।
 
बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने कहा कि लगातार बाजार ऑल टॉइम हाई ब्रेक कर रहा है। क्रूड और सोना नीचे आ गया है। विदेशी निवेशको लगातार बाजार में पैसा निवेश कर रहे हैं। अमेरिकी सरकार के पास पर्याप्त पैसा इस वजह से वहां के बाजारों में तेजी आई। नई नए सीएम आने की वजह से ऐसी धारणा बन रही है कि 2024 में भी मोदी आ रही है। जीडीपी ग्रोथ भी अच्छा है। इसी वजह से भारतीय शेयर बाजार नित नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और निवेशकों की बल्ले बल्ले हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

“भाई और मामा” से अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहचान, सोशल मीडिया हैंडल पर बदला बायो