ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आरबीआई की घोषणा से गिरा बाजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें share market
मुंबई , बुधवार, 2 अगस्त 2017 (17:36 IST)
मुंबई। नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार नीतिगत दरों में उम्मीद के अनुरूप कटौती नहीं होने से बने दबाव में फिसलते हुए बाजार आज गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दो दिनों की बढ़त खोता हुआ 0.30 प्रतिशत यानी 98.43 अंक की गिरावट में 32,476.74 अंक पर बंद हुआ।  बैंकिंग और ऑटो समूह में हुई बिकवाली के दबाव में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.33 प्रतिशत यानी 33.15 लुढ़ककर 10,081.50 अंक पर बंद हुआ।
 
महंगाई में नरमी आने के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों रेपो और रिवर्स रेपो दर में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने की घोषणा की। इससे व्यक्तिगत ऋण के साथ ही आवास एवं कार ऋण के भी सस्ते होने की उम्मीद बनी है। अब रेपो दर 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.0 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 6.0 प्रतिशत से घटकर 5.75 प्रतिशत हो गई है। यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
 
अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और आरबीआई की बैठक से पहले मजबूत हुई निवेश धारणा के बल पर सेंसेक्स 66.61 अंक की बढ़त के साथ 32,641.58 अंक पर खुला। धारणा के दम पर यह कारोबार के उत्तरार्द्ध में हरे निशान में रहता हुआ 32,686.48 अंक के उच्चतम स्तर तक भी गया। नीतिगत दरों में कटौती की रिजर्व बैंक की घोषणा से बैंकों पर दबाव बढ़ गया और निवेशक बिकवाल बन गए, जिससे यह लुढ़ककर 32,394.89 अंक के निचले स्तर तक चला गया। कारोबार की समाप्ति से ठीक पहले इसमें हल्का सुधार हुआ, लेकिन यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.30 प्रतिशत की गिरावट में रहता हुआ 32,467.74 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की 30 में से मात्र सात कंपनियां हरे निशान में रहीं। शेष 23 के शेयर गिरावट में बंद हुए। सबसे अधिक 1.95 प्रतिशत की गिरावट सन फार्मा में देखी गई। डॉ. रेड्डीज के शेयर भी 1.93 प्रतिशत और टाटा मोटर्स के 1.66 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। सबसे अधिक 4.06 प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में रही।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह 21.65 अंक की तेजी में 10,136.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,054.20 अंक के दिवस के निचले और 10,137.85 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 33.15 अंक की गिरावट में 10,081.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 38 कंपनियों के शेयरों के भाव में गिरावट दर्ज की गई जबकि शेष 13 हरे निशान में रहीं।
 
बीएसई में कुल 2,833 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,593 में गिरावट और 1,061 बढ़त में रहे जबकि 179 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मंझोली कंपनियों में छोटी कंपनियों के मुकाबले निवेशक ज्यादा बिकवाल रहे । बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत यानी 46.35 अंक लुढ़ककर 15,366.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत यानी 11.36 अंक फिसलकर 16,063.47 अंक पर रहा।
 
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। इसके अलावा जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत,  हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत की तेजी में रहे। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.15 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26 प्रतिशत लुढ़के।
 
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र सात समूह बढ़त में रहे। सबसे अधिक 1.12 प्रतिशत सीडी का सूचकांक चढा। इसके अलावा ऊर्जा ,यूटिलिटीज,तेल एवं गैस, बिजली, सीडीजीएस और बेसिक मैटेरियल्स भी तेजी में रहे। सबसे अधिक गिरावट आईटी समूह के सूचकांक में 0.88 फीसदी की रही। इसके अलावा एफएमसीजी, वित्त, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार,ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, धातु, रिएल्टी, टेक और पीएसयू में भी गिरावट रही।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान सनफार्मा को हुआ। कंपनी के शेयरों के भाव 1.95 प्रतिशत लुढ़क गए। इसके अलावा डॉ. रेड्डीज के शेयर 1.93, टाटा मोटर्स 1.66, कोटक महिंद्रा 1.39, इंफोसिस 1.25, पावर ग्रिड 1.23, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.10, ओएनजीसी 1.05, एल एंड टी 1.04, आईटीसी 0.90, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.82, कोल इंडिया 0.77, बजाज ऑटो 0.74, टाटा स्टील 0.71, एशियन पेंट्स 0.70, मारुति  0.55, एचडीएफसी 0.47, भारतीय स्टेट बैंक 0.37, आईसीआईसीई बैंक 0.20, विप्रो 0.14, भारती एयरटेल 0.13 और एचडीएफसी बैंक 0.04 फीसदी की गिरावट में बंद हुए। सबसे अधिक 4.06 फीसदी की तेजी एनटीपीसी के शेयरों में देखी गयी। हीरो मोटोकॉर्पस के शेयर 2.12, अदानी पोटर्स के 2.08, ल्यूपिन के 1.60, रिलायंस के 1.59, सिप्ला के 0.69 और एक्सिस बैंक के 0.05 प्रतिशत चढ़े। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सचमुच नहीं होगी 12 अगस्त को रात, जानिए सचाई