Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, इन 2 रिपोर्ट्स पर सबकी नजर

हमें फॉलो करें अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, इन 2 रिपोर्ट्स पर सबकी नजर
, रविवार, 27 अगस्त 2023 (12:10 IST)
Share market weekly review : बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार फ्लैट ही रहे। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62.15 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान में रहा। वहीं NSE के निफ्टी में 44.35 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट आई। इस सप्ताह सभी की नजरें सोमवार 28 अगस्त को होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम पर लगी हुई है। इस घटनाक्रम का बाजार पर कुछ प्रभाव पड़ना निश्चित है। गुरुवार को जीडीपी के आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करेंगे।
 
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 82,082.91 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन भी घट गया। वहीं टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।
 
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अब तक एफपीआई ने शेयरों में 10,689 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले जुलाई में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में 46,618 करोड़ रुपए का निवेश किया था। जून में उनका निवेश 47,148 करोड़ रुपए रहा था। मई में उन्होंने शेयरों में 43,838 करोड़ रुपए डाले थे। इससे पहले अप्रैल में उनका निवेश 11,631 करोड़ रुपए और मई में 7,935 करोड़ रुपए रहा था।
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय के अनुसार, शेयर बाजार में इस हफ्ते ब्रॉडर मार्केट ने अच्छा प्रदर्शन किया। बीएसई मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप ने इस हफ्ते नई ऊंचाइयों को छुआ। ये इंडेक्स 1.5 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ।
 
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई फार्मा और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1 फीसदी और निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखाई दी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में भाजपा सांसद के घर मिला बच्चे का शव