Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अदाणी समूह की 11 कंपनियों में से 9 के शेयर चढ़े

हमें फॉलो करें अदाणी समूह की 11 कंपनियों में से 9 के शेयर चढ़े

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (12:22 IST)
Shares of Adani Group: अदाणी समूह (Adani Group) की बाजार में सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से 9 के शेयरों में गुरुवार को सुबह के कारोबार में तेजी रही। बीएसई (BSE) पर अदाणी टोटल गैस का शेयर 18.58 प्रतिशत, अदाणी पॉवर का 11.44 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 9.99 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 9.99 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज का 5.32 प्रतिशत, एनडीटीवी का 3.35 प्रतिशत, अदाणी विल्मर का 3.17 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स का 2.25 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़ा।ALSO READ: Adani Group की कंपनियों में तेजी के साथ Sensex 230 अंक चढ़ा, Nifty में भी आई तेजी
 
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी ने भी उच्च सीमा को छुआ : अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने भी दिन के लिए अपनी उच्च सीमा को छुआ। हालांकि एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस बीच बीएसई सेंसेक्स ने 688.82 अंक की गिरावट के साथ 79,545.26 अंक पर और एनएसई निफ्टी ने 222.20 अंक फिसलकर 24,052.70 अंक पर कारोबार किया।
 
FCPA के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया : अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा था कि अरबपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है बल्कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जा सकता है।ALSO READ: Paytm में हिस्सेदारी नहीं खरीद रहे हैं Gautam Adani

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में 2 अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था।ALSO READ: Adani Group की कंपनियों के सभी शेयरों में तेजी, Adani Energy का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा
 
कंपनी ने कहा कि एजीईएल के 3 अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आमतौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अदाणी समूह ने पिछले सप्ताह सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी ने हिंदी में सांसद पद की शपथ ली, हाथ में थी संविधान की कॉपी