Akhilesh Yadav news in hindi : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत के शेयर बाजारों में हाल में आई गिरावट के लिए विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकालने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा नीत सरकार के तहत देश की अर्थव्यवस्था में विश्वास की कमी को दर्शाता है। उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने कहा कि देश के शेयर बाजार के लगातार गिरने का कारण यदि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाज़ार से पैसा निकालना है, तो ये दर्शाता है कि विदेशी निवेशकों का भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था से भरोसा उठ गया है।
उन्होंने कहा कि निवेश को आकर्षित करने के नाम पर करोड़ों रुपये ख़र्च किया जाना निरर्थक अपव्यय है। इसका एक अर्थ ये भी निकलता है कि स्थानीय उद्योग, उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
सपा नेता ने कहा कि जनता के हाथों में पैसों की बेहद कमी है, जिसके कारण आंतरिक मांग लगातार घट रही है और कंपनियों का मुनाफ़ा भी। कंपनियों के मुनाफ़े में से भाजपा सरकार की चंदा वसूली भी भारतीय बाजार को हतोत्साहित कर रही है, जिसका नकारात्मक असर शेयर बाज़ार पर पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 5 महीनों से गिरावट का दौर जारी है। वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने के बीच फरवरी के पहले दो सप्ताह में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से 21,272 करोड़ रुपए निकाले हैं। इससे पहले जनवरी में भी एफपीआई ने 78,027 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।
edited by : Nrapendra Gupta