Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार
, शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (17:35 IST)
मुंबई। अधिकतर अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों, वाहन बिक्री के मजबूत आंकड़ों और सेवा क्षेत्र में लगातार दूसरे माह सुधार रहने से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.34 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त में 33,685.56 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.70 अंक की तेजी में रिकॉर्ड 10,452.50 अंक पर बंद हुआ।
       
शेयर बाजार में शुक्रवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा। कल की गिरावट से उबरता हुआ सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 94.12 अंक की मजबूती के साथ 33,667.34 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,531.94 अंक के निचले स्तर तक गोता लगाने के बाद भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से यह 33,733.71 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.33 फीसदी की तेजी में रिकॉर्ड 33,685.56 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में आज 20 में से 10 समूहों के सूचकांक में तेजी रही। सबसे अधिक तेजी इंडस्ट्रियल्स और बैंकिंग समूह के सूचकांक में रही। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आवास और वाहन ऋण की ब्याज दरों में पांच आधार अंकों यानी 0.05 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा का असर आज बाजार पर हावी रहा। सेंसेक्स की 16 कंपनियां हरे निशान में रहीं और एसबीआई सबसे अधिक मुनाफे में रहा। 
         
नए कारोबार में बढ़ोतरी के कारण निक्की पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक सितंबर के 50.7 से बढ़कर अक्टूबर में 51.7 पर पहुंचा जिससे बाजार की धारणा सकारात्मक रही। सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी 57.95 अंक की बढ़त में 10,461.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,403.60 अंक के निचले और 10,461.70 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.28 फीसदी की तेजी में 10,452.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 21 कंपनियों में तेजी और 28 में गिरावट रही।
        
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी आज लिवाली हुई, लेकिन मंझोली कंपनियां बिकवाली के दबाव में रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.07 फीसदी यानी 12.24 अंक की गिरावट में 16,713.11 अंक पर स्मॉलकैप 87.16 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी में 17,856.03 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 2,885 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,435 तेजी में और 1,311 गिरावट में रहीं, जबकि 139 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रशंसा करने की दुखद सजा