Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गिरावट से उबरा शेयर बाजार

हमें फॉलो करें गिरावट से उबरा शेयर बाजार
, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (18:04 IST)
मुंबई। वैश्विक सकारात्मक रुख के बीच बड़ी तथा दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत यानी 141.52 अंक की मजबूती के साथ 34,297.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.42 प्रतिशत यानी 44.60 अंक चढ़कर 19,545.50 अंक पर बंद हुआ।


पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जी लेनदेन की बात सामने आने के बाद लगातार दूसरे दिन बैंक ने बीएसई में सबसे ज्यादा नुकसान उठाया। उसके शेयर आज 11.97 प्रतिशत लुढ़ककर 128.35 रुपए पर आ गए। घोटाले की बात सामने आने से पहले 12 फरवरी को उसके शेयर 161.65 रुपए के भाव पर बंद हुए थे। इस प्रकार दो दिन में ये 33.30 रुपए टूट चुके हैं।

सेंसेक्स 51.62 अंक की तेजी में 34,207.57 अंक पर खुला। बड़ी एवं दिग्गज कंपनियों में निवेशक लिवाल रहे, जबकि छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का जोर रहा। दोपहर बाद सेंसेक्स 34,535.08 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि बाद में इसकी तेजी में कुछ गिरावट आई, लेकिन पूरे दिन यह हरे निशान में बना रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,186.01 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 141.52 अंक ऊपर 34,297.47 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों पर बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत टूटकर 16,803.24 अंक पर और स्मॉलकैप 1.27 डॉलर लुढ़ककर 18,258.16 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,961 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,923 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 908 के बढ़त में रहे। शेष 130 कंपनियों के शेयर अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 37 अंक की तेजी के साथ 10,537.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,618.10 अंक और निचला स्तर 10,511.05 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 44.60 अंक चढ़कर 10,545.50 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 30 में तेजी और 19 में गिरावट रही, जबकि एक शेयर स्थिर बंद हुए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवेक और प्रिंसी हबलानी ने जीता 'वीनस प्रतियोगिता' पुरस्कार