Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share Bazaar में 5वें दिन भी तेजी, Sensex 809 अंक उछला, Nifty 24700 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bombay Stock Exchange

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (16:48 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में तेजी लगातार पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी बढ़कर 24700 के पार पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। अमेरिका में मजबूत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति में कमी से इस तेजी को समर्थन मिला। 
 
बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़त में रहा और यह 809.53 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,361.41 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 प्रतिशत चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एनटीपीसी और एशियन पेंट्स में गिरावट रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे, जिसका बाजार पर सकारात्मक असर रहा।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाऊ जोंस 45,000 के ऊपर निकल गया। यह अमेरिकी बाजार में मजबूती को बताता है। अमेरिका में मजबूत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति में कमी से इस तेजी को समर्थन मिला।
 
फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल की बुधवार को आई टिप्पणी से भी बाजार को समर्थन मिला। उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उल्लेखनीय रूप से अच्छी स्थिति में बताया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध रूप से लिवाल होने से भी खासकर बड़ी कंपनियों के शेयरों के लिए बाजार धारणा सकारात्मक रही।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने बुधवार को 1,797.60 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
 
यूरोपीय बाजार दोपहर कारोबार में बढ़त में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 110.58 अंक चढ़ा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 10.30 अंक की मामूली तेजी रही थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गडकरी की ठेकेदारों को चेतावनी, बुलडोजर के नीचे डलवा देंगे