Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, फिर बनाया नया रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, फिर बनाया नया रिकॉर्ड
, मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (11:39 IST)
नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी 11,428.95 के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 37,876.87 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक दस्तक दी। निफ्टी 11,400 के पास, जबकि सेंसेक्स 37,750 के करीब नजर आया।


सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 37,742 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 14 अंक यानि 0.15 फीसदी चढ़कर 11,401 के स्तर पर रहा। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ताजा लिवाली तथा प्रमुख कंपनियों के जून तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के कारण निवेशकों की धारणा को बल मिला।

'कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के साथ बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा। दोपहर बाद कारोबार में वैश्विक रुख तथा रुपए में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। बैंक का शेयर 3.86 प्रतिशत मजबूत हुआ। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सरकार परेशान , Facebook, WhatsApp और Instagram हो सकते हैं ब्लॉक