Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी भी टूटा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी भी टूटा
, सोमवार, 13 अगस्त 2018 (10:30 IST)
मुंबई। शेयर बाजार के नए सत्र की शुरुआत सोमवार को गिरावट से हुई। सेंसेक्स 176.04 अंक गिरकर 37693.19 जबकि निफ्टी 59.9 अंक टूटकर 11,369.60 पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स पर एक तिहाई से भी कम शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 23 शेयर टूटते नजर आए।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के सूचकांक निफ्टी पर 35 शेयरों में गिरावट आई, जबकि महज 15 शेयर मजबूत हुए। इस दौरान बीएसई पर बढ़ने वालों शेयरों में पीसी ज्‍वेलर्स 4.45%, कॉर्पोरेशन बैंक 4.29%, हेक्सावेयर 3.28%, जीएमडीसीएलटीडी 3.24% और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया 2.84% चढ़ गए।

उधर, निफ्टी 50 पर टेक महिंद्रा 2.56%, गेल 2.52%, सिप्ला 1.49%, कोल इंडिया 1.45% जबकि विप्रो 1.11% मजबूत हो गया। वहीं, वकरांगी के शेयर बीएसई पर 12.53%, इंडिया सीमेंट 7.23%, हैथवे 6.33%, बजाज इलेक्ट्रिकल्स 5.65% और एनबीसीसी के शेयर 5.28% टूट गए।

निफ्टी पर जिन शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई, उनमें वेदांता 4.07%, एसबीआई 2.56%, टाटा मोटर्स 2.32%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.13% और इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस 1.93% टूट गए। निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा कंपनियों को छोड़कर सारे सूचकांक लाल निशान में थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम अपडेट : केरल में बाढ़ ने मचाई तबाही, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी में चेतावनी