Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक

शेयर बाजारों ने पलटी मारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक
, शुक्रवार, 11 जनवरी 2008 (17:22 IST)
अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी को देखते हुए फैडरल रिजर्व के ब्याज दरों में फिर कमी किए जाने की अटकलों के बीच देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को लंबी छलाँग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 245 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 43 अंक ऊपर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के मुताबिक गत दिवस यूरोप के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। फैडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की संभावनाएँ जोरों से व्यक्त की जा रही हैं, जिसे देखते हुए बाजार ने मजबूती पकड़ी है। देश में औद्योगिक उत्पादन के नवम्बर 07 में पिछले तेरह माह के दौरान न्यूनतम बढ़ोतरी का असर नहीं दिखा।

सत्र के शुरु में सेंसेक्स कल के 20582.08 अंक की तुलना में 120.86 अंक की मजबूती के साथ 20702.94 अंक पर खुला और मजबूती को निरंतर बनाए रखने में सफल रहा।

सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स कुल 245.37 अंक की बढ़त के साथ 20827.45 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस सेंसेक्स में करीब 290 अंक का नुकसान हुआ था। एनएसई का निफ्टी 6200.10 अंक पर 43.15 अंक ऊँचा रहा।

देश की सॉफ्टवेयर निर्यात करने वाली दूसरी बडी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आज घोषित परिणामों में शुद्ध लाभ में 25 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी रही किंतु कंपनी को इस फायदा नहीं मिला। कंपनी का शेयर 22.10 रुपए के नुकसान से 1580.10 रुपए रह गया।

मझोली और लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव निरंतर दिखा। इसके चलते बीएसई में कुल 2864 कंपनियों के शेयरों में हुए कामकाज में से मात्र 739 फायदे और 2091 घाटे में रहे। 34 कंपनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं दिखी। सेंसेक्स में जोरदार छलाँग के बावजूद 30 कंपनियों में नफा-नुकसान की संख्या आधी-आधी रही।

सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस कंपनियों की सूची में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर रहा। इसमें 1439.90 रुपए पर 6.13 प्रतिशत अर्थात 83.20 रुपए की बढ़त रही। रियलटी वर्ग की डीएलएफ का शेयर 53.85 रुपए अर्थात 4.71 प्रतिशत बढकर 1196.05 रुपए पर पहुँच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एसबीआई और ओएनजीसी फायदे वाले पहले दस शेयरों में थे।

नुकसान वाली श्रेणी में सीमेंट वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी एसीसी में सर्वाधिक 4.32 प्रतिशत की गिरावट रही। इसका शेयर 898 रुपए पर 40.55 रुपए नीचे आया। बहुउपयोगी वाहन महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर 3.54 प्रतिशत अर्थात 28.40 रुपए घटकर 774.75 रुपए रह गया।

सत्यम कंप्यूटर, एचडीएफसी, अम्बूजा सीमेंट, हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, मारुति सुजूकी, एलएंडटी और रैनबैक्सी सेंसेक्स की घाटे वाली पहली दस कंपनियों के अन्य शेयर थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi