सनी लियोन से फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में रामगोपाल वर्मा एक आइटम नंबर करवाना चाहते थे, लेकिन जिस्म 2 की निर्देशक पूजा भट्ट ने कांट्रेक्ट का हवाला देकर सनी को रोक दिया। अब सनी बंधनों से मुक्त हैं और आइटम नंबर भी कर सकती हैं। उनकी यह इच्छा जल्दी ही पूरी होते दिखाई दे रही है। खबर है कि ‘शूट आउट एड वडाला’ में उन पर एक आइटम नंबर फिल्माया जाएगा।
सनी यदि आइटम नंबर करेंगी तो इससे फिल्म की शानदार पब्लिसिटी होगी और कुछ दर्शक सनी के नाम पर टिकट भी खरीद लेंगे क्योंकि सनी का आइटम नंबर है तो वो जरूर हॉट होगा। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का भी एक आइटम नंबर है। सनी और प्रियंका में इस बात की होड़ हो सकती है कि किस का आइटम सांग बेहतर है। फिलहाल फिल्म से जुड़े लोग इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।