Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोन और वन नाइट स्टेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोन
, बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (11:21 IST)
पोर्न फिल्म करते समय सनी लियोन ने कभी सोचा भी नहीं था कि बॉलीवुड में उन्हें यूं हाथों-हाथ लिया जाएगा। 'लीला', 'मस्तीजादे' के अलावा वे दो और फिल्में कर रही हैं। हाल ही में उन्हें एक और फिल्म मिल गई है जिसका नाम है 'वन नाइट स्टेंड'।
मिल रहा है लोकप्रियता का लाभ
ग्लैमर के साथ जबरदस्त कहानी
फिल्म का नाम जान कर लगता है कि यह एक सेक्सी फिल्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। सनी के कारण ग्लैमर तो जरूर है, लेकिन साथ में जबरदस्त कहानी भी है। इसे भवानी अय्यर ने लिखा है जिनका नाम 'ब्लैक', 'गुजारिश' और 'लुटेरा' जैसी फिल्मों से जुड़ा है। 
 
सामान्य लड़की सनी
सनी इस‍ फिल्म में एक सामान्य लड़की की भूमिका में है। उसकी मुलाकात एक रात अजनबी शख्स से होती है और जिंदगी में भारी परिवर्तन हो जाता है। फिल्म का निर्देशन जस्मिन डिसूजा करेंगी। 'ब्लू' और 'बॉस' जैसी असफल‍ फिल्म बनाने वाले एंथनी डिसूजा की जस्मिन पत्नी हैं। 
 
राणा होंगे हीरो
फिल्म में हीरो के रूप में दक्षिण भारतीय स्टार राणा दग्गुबाती का चुनाव किया गया है। राणा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है और उनकी हीरोइन बनना सनी के लिए उपलब्धि ही मानी जाएगी। आमतौर पर सनी को नए और गुमनाम से हीरो ही मिलते हैं। 
 
इंतजार की घड़ियां
सनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हैं। नवम्बर से फिल्म की शूटिंग आरंभ होने की उम्मीद है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में होगी। 
अगले पेज पर देखिए सनी लियोन का आइटम सांग (वीडियो)

सनी लियोन का आइटम सांग फिल्म शूटआउट एट वडाला से

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi