Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस रंगपंचमी लाजवाब कलरफुल गुझिया बनाएं और जीतें सबका दिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस रंगपंचमी लाजवाब कलरफुल गुझिया बनाएं और जीतें सबका दिल
Gujhiya Recipe
 
होली-रंगपंचमी मस्ती और उल्लास का पर्व है, जो हर किसी के मन को लुभाता है। आइए इस बार मीठी-मीठी रंग-बिरंगी गुझिया से रंगपंचमी का स्वागत करें और कोरोना काल में पर्व को दोगुने उत्साह से मनाएं। 
 
सामग्री : 
 
300 ग्राम मैदा, 1 बड़ी कटोरी बारीक मीठी बूंदी, 1 बड़ा चम्मच घी (मोयन के लिए), पाव कटोरी मिक्स मेवों की कतरन, 4-5 केसर के लच्छे, 1-1 बूंद हरा-लाल खाने वाला रंग, 2 तार की डेढ़ कप तैयार चाशनी, पाव कटोरी दूध, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में घी।
 
विधि : 
 
सबसे पहले केसर को थोड़े-से गुनगुने दूध में कुछ देर भिगोकर घोंट लें। अब मैदे में मोयन मिलाकर उसके 3 हिस्से कर लें। एक में हरा, दूसरे में लाल रंग व तीसरे भाग में जरा-सी केसर मिलाकर तीनों को अलग-अलग गूंथकर लंबे रोल बना लें। तीनों रोल को मिलाकर छोटी-छोटी लोई बना लें। 
 
अब बूंदी (लड्डू का चूरा भी ले सकते हैं) में केसर-मेवा और थोड़े-से दूध के छींटें डालकर अच्छी तरह मिश्रण तैयार कर लें। मैदे की छोटी-छोटी पूरियां बेलें व थोड़ा बूंदी का मिश्रण भरकर उसकी गुझिया बना लें। 
 
अब एक कड़ाही में घी गर्म करें व धीमी आंच पर सुनहरी होने तक गुझिया तल लें। थोड़ी ठंडी होने पर चाशनी में डालकर वापस निकाल लें। बनाने में आसान व दिखने में सुंदर रंग-बिरंगी गुझिया आपके घर आए मेहमानों को जरूर पसंद आएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्री और पोस्‍ट होली ऐसे बचाएं अपनी आंखों और त्‍वचा को रंगों के इंफेक्‍शन से