Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rakhi Sweets : घेवर रबड़ी कैसे बनाएं, नोट करें रेसिपी

हमें फॉलो करें Rakhi Sweets : घेवर रबड़ी कैसे बनाएं, नोट करें रेसिपी
Ghevar Recipe
 
Raksha Bandhan 2023: राखी यानी रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह का त्योहार है। और इस त्योहार को खास बनाने के लिए हर घर में अलग-अलग तरह की मिठाइयां और नमकीन बनाकर बड़े ही उत्साहपूर्वक इस पर्व को मनाया जाता है। आइए आप भी ट्राय करें रक्षाबंधन के खास मौके पर यह रेसिपी- 
 
सामग्री : 
 
2 कप मैदा, 3 कप चीनी, 2 टी स्पून घी, थोड़े-से ड्रायफ्रूट्स व चांदी के वर्क, घी तलने के लिए, दूध व केसर।
 
विधि : 
 
सबसे पहले मैदे में 2 टी स्पून घी डालकर दूध से पतला घोल तैयार कर लें। एक तई यानी चपटी कढ़ाई में घी गर्म करें। इसमें स्टील का रिंग रखें व 1 चम्मच घोल को धीरे-धीरे डालते जाएं। घोल रिंग के आसपास चिपकता जाएगा। 1/2 इंच मोटा होने पर घोल डालना बंद करें। 
 
गुलाबी होने तक सिंकने दें। निकालकर छलनी पर रखें। चीनी की 1 तार की चाशनी तैयार करें व चम्मच से घेवर के ऊपर फैलाएं व चांदी के वर्क, केसर, ड्रायफूट्स से सजाकर सर्व करें। अब रक्षाबंधन के पावन पर्व पर घेवर रबड़ी को भाई को खिलाएं और त्योहार का आनंद लें। 

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस Onam बनाएं ये 5 खूबसूरत रंगोली डिजाइन