ठंडी-ठंडी ड्रायफ्रूट्स रबड़ी स्वीट
सामग्री : 1
कप ताजा किसा नारियल, 1/2 कप किसा पनीर, 1/2 कप सूजी, 1 कप दूध, 1/2 कप शक्कर, 1/2 टी स्पून पिसी इलायची, 1 टी स्पून पिस्ता कतरन, 1 कप ठंडी रबड़ी, सजाने के लिए कतरे ड्रायफ्रूट्स।विधि : रबड़ी छोड़कर अन्य सामग्री मिलाकर अच्छी तरह फेटें। ग्रीस्ड डिश में तैयार घोल डालकर 10-12 मिनट भाप में पकाएं।फिर इसके चौकोर टुकड़े करें। इन्हें रबड़ी में डालकर फ्रिज में ठंडा करें। मेवे से सजाकर ड्रायफ्रूट्स रबड़ी स्वीट सर्व करें।