Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 में धोनी से भी सफल कप्तान रहे असगर अफगान, राशिद ने कहा बहुत याद आएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 में धोनी से भी सफल कप्तान रहे असगर अफगान, राशिद ने कहा बहुत याद आएंगे
, सोमवार, 1 नवंबर 2021 (23:30 IST)
अबुधाबी:अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान असग़र अफ़ग़ान जो इस टी20 विश्वकप दल का अहम हिस्सा भी थे, ने नामीबिया के ख़िलाफ़ रविवार को होने वाले मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया । अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इसे स्वीकार भी कर लिया और उनके इस फ़ैसले का सम्मान किया।

33 वर्षीय इस खिलाड़ी को अफ़ग़ानिस्तान की स्कॉटलैंड पर 130 रन की जीत वाले मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला था। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने केवल 10 रन बनाए थे, उस मैच में अफ़ग़ानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। अपने अंतिम टी-20 में उन्होंने 23 गेंदो में 31 रन बनाए जिसमें 3 चौका और एक छक्का शामिल था। उनके आउट होने के बाद टीम ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

असग़र का यही 75वां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला रहा, उन्होंने इस प्रारूप में 22.18 के औसत और 115.37 के स्ट्राइक रेट से 1382 रन बनाए।
असग़र के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आग़ाज़ 2009 में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ वनडे मैच से हुआ था। असग़र ने 114 वनडे में 24.73 के औसत और 66.77 के स्ट्राइक रेट से 2424 रन बनाए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में कप्तानी का ज़िम्मा असग़र के ही कंधों पर था, भारत के ख़िलाफ़ ये टेस्ट मैच 2018 में बेंगलुरु में खेला गया था। असग़र ने छह टेस्ट में 44 की औसत से 440 रन बनाए हैं।

असग़र को एक बल्लेबाज़ से ज़्यादा बेहतर कप्तान के तौर पर जाना जाता है। उनके नाम आज भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड है। उन्होंने 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अफ़ग़ानिस्तान की कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 42 में टीम को जीत दिलाई है। जबकि इस फ़ेहरिस्त में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 41 जीतों के साथ असग़र के बाद खड़े हैं।

2019 में असग़र से कप्तानी छीन ली गई थी और तब अफ़ग़ानिस्तान बोर्ड ने अलग-अलग प्रारूप के अलग-अलग कप्तान बनाए थे। रहमत शाह को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था, जबकि गुलबदीन नायब को वनडे और टी20 की कमान राशिद ख़ान के कंधों पर दी गई थी। हालांकि 2019 दिसंबर में एक बार फिर असग़र को सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद एक बार फिर उनसे कप्तानी वापस ले ली गई थी।

अफगान के संन्यास को स्वीकारना मुश्किल है : राशिद

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रविवार को कहा कि पूर्व कप्तान असगर अफगान उनके मेंटोर रहे हैं और टी20 विश्व कप के बीच में अचानक से उनके संन्यास लेने के फैसले को स्वीकारना उनके लिये मुश्किल है।
webdunia

अफगानिस्तान ने नामीबिया पर 62 रन की शानदार जीत से अपने पूर्व कप्तान को अच्छी विदाई दी और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की उम्मीदें जीवंत रखी।

राशिद ने ट्वीट किया, ‘‘महान खिलाड़ी असगर अफगान के संन्यास के फैसले को स्वीकारना काफी मुश्किल है। वह मेरे और टीम के कई युवाओं के मेंटोर रहे हैं। उनकी उपलब्धियां और बलिदान की बराबरी नहीं की जा सकती। आपकी काफी कमी खलेगी भाई। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन पीटरसन ने टीम इंडिया को हिंदी में ट्वीट कर ढांढस बंधाई, अन्य विदेशी क्रिकेटरों ने यह कहा