Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबर इस वीडियो में न्यूजीलैंड टीम को चिढ़ा रहे थे या बचा रहे थे, अंदाजा लगाना मुश्किल

हमें फॉलो करें बाबर इस वीडियो में न्यूजीलैंड टीम को चिढ़ा रहे थे या बचा रहे थे, अंदाजा लगाना मुश्किल
, गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (18:51 IST)
शारजाह:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का श्रेय टीम के आलराउंड प्रदर्शन को दिया।तेज गेंदबाज हारिस राउफ (22 रन देकर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद पाकिस्तान ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (33), अनुभवी शोएब मलिक (20 गेंद में नाबाद 26) और आसिफ अली (12 गेंद में नाबाद 27) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।इससे पहले स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने राउफ का अच्छा साथ निभाया।

इस जीत के बाद बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह पाकिस्तानी फैंस को कुछ हिदायत देते हुए देखे गए। कुछ लोगों ने इसका अलग मतलब निकाला लेकिन कुछ लोगों ने इसका दूसरा मतलब निकाला।
कुछ क्रिकेट फैंस का मानना था कि बाबर आजम न्यूजीलैंड टीम को चिढ़ा रहे थे। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान का दौरा तब रद्द कर दिया था जब मैच शुरु होने में कुछ ही पल बचे थे। इस कारण पूर्व क्रिकेटर और नेता तो यहां तक बयान दे रहे थे कि टी-20 विश्वकप में भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पर ध्यान देना।

वहीं कुछ फैंस का मानना है कि बाबर आजम फैंस को शांत करवा रहे थे और हिदायत दे रहे थे कि कोई भी न्यूजीलैंड टीम का मजाक नहीं बनाए।
बाबर ने टीम की पांच विकेट की जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘जीत दर्ज करना हमेशा अच्छा होता है, हम इस आत्मविश्वास को टूर्नामेंट में आगे लेकर जाएंगे। गेंदबाजों, विशेषकर शाहीन और हारिस राउफ ने काफी प्रभावी गेंदबाजी की।’’

बाबर का हालांकि मानना है कि उनके गेंदबाजों ने 10 रन अधिक दे दिए।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने 10 रन अधिक दे दिए लेकिन यह क्रिकेट है और ऐसा होता है। हमने जल्दी विकेट गंवाए लेकिन मैं शोएब मलिक और आसिफ अली को श्रेय देना चाहूंगा। प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना चाहते हैं और खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। ’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम अंतिम ओवरों में मैच को नियंत्रण में नहीं रख सकी।विलियमसन ने कहा, ‘‘अंत में काफी निराशाजनक रहा। दुर्भाग्य से हम अंतिम ओवरों में अच्छा नहीं कर पाए लेकिन हम पाकिस्तान के रूप में काफी अच्छी टीम का सामना कर रहे थे और उन्हें बधाई।’’

विलियमसन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और सभी की नजरें उस पर रहेंगी।उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत है और निश्चित तौर पर सभी की नजरें उस पर रहेंगी। गलती की गुंजाइश काफी कम है और हम सुधार करते हुए अगली चुनौती के लिए तैयार होंगे।’’

मैन आफ द मैच राउफ ने कहा कि टीम ने काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया।उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया। पूरे मैच के दौरान प्रशंसकों ने हमारा समर्थन किया और जीत दर्ज करने में हमारी हौसलाअफजाई की।’’

राउफ ने कहा, ‘‘मैं दो साल से टीम के साथ खेल रहा हूं। हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं और एक दूसरे के साथ अपनी योजना साझा करते हैं। इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है।’’

राउफ ने कहा कि न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल का विकेट चटकाना महत्वपूर्ण रहा।उन्होंने कहा, ‘‘गुप्टिल का विकेट महत्वपूर्ण था। उस समय वे लय हासिल कर रहे थे।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12.5 हजार करोड़ का मुनाफा हो गया, BCCI अब तो शुरु करो महिला IPL!