Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली टी-20 विश्वकप में कर सकते हैं ओपनिंग, सभी खिलाड़ियों को इन वजह से चुना गया

हमें फॉलो करें विराट कोहली टी-20 विश्वकप में कर सकते हैं ओपनिंग, सभी खिलाड़ियों को इन वजह से चुना गया
, गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (15:51 IST)
मुंबई:मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टी20 विश्व कप टीम की घोषणा के बाद कहा है कि शिखर धवन सीमित ओवरेां के ढांचे का अहम हिस्सा है लेकिन समय उन्हें थोड़ा आराम देकर दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत थी।धवन ने जुलाई में सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी।

शर्मा ने कहा ,‘‘ शिखर धवन हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है । वह श्रीलंका दौरे पर कप्तान थी । जो बात हुई, वह मैं नहीं बता सकता। वह महत्वपूर्ण है और ढांचे का हिस्सा है।’’उन्होंने बुधवार को देर रात प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस समय जरूरत दूसरे खिलाड़ियों को आजमाने और शिखर को कुछ आराम देने की है। वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जल्दी वापसी करेगा।’’

रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में टीम में तीन सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली भी रोहित के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।

शर्मा ने कहा ,‘‘हमारे पास तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं। किशन पारी की शुरूआत के साथ मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं जिससे हमारे पास विकल्प बढ गया है। वह स्पिनरों को बखूबी खेलता है । यह टीम प्रबंधन को तय करना है कि क्या वे कोहली से पारी की शुरूआत कराना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विराट का मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शानदार रिकॉर्ड है। लेकिन सब कुछ उस समय के हालात पर निर्भर करेगा ।’’

विकेटकीपिंग में किशन और राहुल से पहले ऋषभ पंत पहली पसंद हैं ।शर्मा ने कहा ,‘‘ हमारे पास तीन विकेटकीपर हैं लेकिन नंबर एक पंत है। उसके बाद किशन और आपात स्थिति में राहुल को इस्तेमाल किया जायेगा।’’
webdunia

शर्मा ने कहा कि टी20 प्रारूप में हरफनमौला खिलाड़ियों की जरूरत है और इसी वजह से ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दी गई।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल हैं। विकेट टर्न ले रहा हो तो अक्षर और जडेजा होंगे। पंड्या बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक है। हमने कई हरफनमौला चुने हैं।’’

कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर राहुल चाहर को तरजीह देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमने युजवेंद्र चहल पर बात की और चयनकर्ताओं को लगा कि तेज गेंद डालने वाले की जरूरत है।इस तरह की विकेटों पर चाहर अधिक उपयोगी साबित होगा।’’
webdunia

चार साल बार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन आईपीएल नियमित रूप से खेलता रहा है । हमने देखा है कि वह कैसा प्रदर्शन कर सकता है । हमें विश्व कप में एक आफ स्पिनर की जरूरत है और दुबई तथा यूएई की पिचों पर वह उपयोगी साबित होगा।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी बल्लेबाज को मिल सकता है ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड (वीडियो)