Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हुए फिट, लेकिन क्या अब मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?

हमें फॉलो करें हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हुए फिट, लेकिन क्या अब मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?
, मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (13:16 IST)
हार्दिक पांड्या को टी-20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान कंधे में एक चोट लगी थी। पांड्या ने 8 गेंदो में 11 रनों की पारी खेली थी। अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के काम को वह बखूबी नहीं निभा पाए थे।वह तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे और इस बीच एक शार्ट पिच गेंद उनके कंधे पर लग गयी थी।

इसके बाद वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे और ईशान किशन उनकी जगह फील्डिंग के लिए उतरे थे। हालांकि अब उनकी स्कैन रिपोर्ट आ चुकी है और यह ऑलराउंडर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए फिट है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हां, हार्दिक के स्कैन की रिपोर्ट आ गयी है और चोट बहुत गंभीर नहीं है। इसके अलावा दो मैचों में छह दिन का अंतर है जिससे उनके पास चोट से उबरने का पर्याप्त समय होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर चिकित्सा टीम अभ्यास सत्र के दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखेगी।’’

हालांकि अब हार्दिक पांड्या की जगह पर सवाल उठने लगे हैं।हार्दक पांड्या पिछले साल भले ही टीम इंडिया के स्टार रहे हों लेकिन इस साल टीम उनको ढो रही है। वह गेंदबाजी के लिए तो अनफिट हैं ही सही बल्लेबाजी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। हार्दिक पांड्या महज 8 गेंदो में 2 चौकों की सहायता से 11 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। इस दौरान रन लेते वक्त उन्होंने खुद को चोटिल भी कर लिया।

एक ऑलराउंडर होते हुए हार्दिक पांड्या को उनकी बल्लेबाजी के लिए ही रखा गया था। अगर वह मैच फिट नहीं होते तो भारत को कम से कम एक गेंदबाज खिलाने की सहूलियत मिलती। लेकिन उन्होंने एक गेंदबाज की जगह भी घेरी और बल्ले से वह कमाल भी नहीं किया जिसके लिए वह अंतिम ओवरों में जाने जाते हैं।
webdunia

अक्टूबर 2019 में पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद से हार्दिक ने 41 मैचों में सिर्फ़ 46 ओवर ही फेंके हैं। इस अवधि में, उन्होंने सिर्फ़ सफ़ेद गेंद वाली क्रिकेट खेली है, हालांकि वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम में थे। हार्दिक ने पिछली बार 25 जुलाई को श्रीलंका में टी-20 सीरीज़ के दौरान गेंदबाज़ी की थी, तब उन्होंने दो ओवर किए थे।

पंड्या ने हाल में कहा था कि वह नॉकआउट चरण में गेंदबाजी करना चाहेंगे लेकिन भारत को इसके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में हार से उसकी आगे बढ़ने की संभावनाओं को करारा झटका लगेगा।

कई क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो पांड्या को अगले मैच में ड्रॉप किया जाना चाहिए। उनकी जगह एक स्पिनर या फिर एक ऐसा गेंदबाज रखा जा सकता है जो अंतिम ओवर में बल्लेबाजी भी कर ले। इसमें सबसे पहला नाम शार्दुल ठाकुर का नाम आता है जिन्हें हाल ही में टीम इंडिया में शामिल कर अक्षर पटेल को रिसर्व में डाला था।
हार्दिक पांड्या को टीम में ना रखने की सलाह क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर भी दे रहे हैं।अब यह देखना होगा कि क्या विराट कोहली इस बार हार्दिक पांड्या की जगह किसी और को शामिल करते हैं या नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले तो विराट कोहली ने साफ इशारा किया था कि वह दो ओवरों के लिए हार्दिक जैसे बल्लेबाज को बाहर नहीं बैठाएंगे। लेकिन शायद लग रहा है न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ हार्दिक ही नहीं दूसरे खिलाड़ी भी बैंच पर बैठने वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज पाक-न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी है भारत की उम्मीदें, नतीजा ऐसे प्रभावित करेगा टीम इंडिया को