Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉस बटलर के तूफान में उड़े कंगारु, 32 गेंदों में 71 रनों की पारी के कारण इंग्लैंड 8 विकेट से जीता

हमें फॉलो करें जॉस बटलर के तूफान में उड़े कंगारु, 32 गेंदों में 71 रनों की पारी के कारण इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
, शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (22:36 IST)
दुबई:ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिया गया 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने यह बता दिया कि वह क्यों टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 टीम हैं। पहले 6 ओवर में ही टीम ने आधे रन बना लिए थे और 12वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसका कारण रहे जॉस बटलर जिन्होंने 32 गेंदो में 5 चौके और छक्के लगाकर मैच में ऑस्ट्रेलिया को कभी वापस आने ही नहीं दिया और यह मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया।
बटलर की मास्टरक्लास पारी! ताबड़तोड़, लाजवाब! ऑस्ट्रेलिया को धो डाला। मौजूदा टी 20 वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन पारी। #t20worldcup #ausvseng #SabseBadaSTadium #cricket #buttler



- Syed Saba Karim (@cricketsabak) 30 Oct 2021
इंग्लैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 32 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों से सजी 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंद रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी जीत दर्ज की।

बेहतरीन फार्म में चल रही इंग्लैंड की टीम छह अंक लेकर ग्रुप एक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है जिससे उसका नेट रन रेट + 3.95 हो गया है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है।ऑस्ट्रेलियाई टीम इस करारी हार के बाद दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है और चार अंक से उनका नेट रन रेट -0.627 हो गया है।
England  v/s  Australia #t20worldcup #EngvsAus #Buttler 95 m Six



- MrLogin (@Mrlogin) 30 Oct 2021
ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब शुरूआत के बाद 20 ओवर में 125 रन पर सिमट गयी। उसके लिये कप्तान आरोन फिंच ने मुश्किल परिस्थितियों में 44 रन की पारी खेली और एशटन एगर (20) के साथ छठे विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी कर यह स्कोर बनाने में मदद की।
webdunia

इंग्लैंड ने बटलर और जेसन रॉय (22 रन) द्वारा की गयी शानदार शुरूआत से 11.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की।बटलर ने एडम जम्पा पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके साथ जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
England  v/s Australia #t20worldcup #EngvsAus Wow.........!



- MrLogin (@Mrlogin) 30 Oct 2021
इंग्लैंड ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 66 रन बना लिये थे। जम्पा ने अपने ही ओवर में इसी स्कोर पर जेसन रॉय (20 गेंद, एक चौका, एक छक्का) को पगबाधा आउट कर दिया।डेविड मलान (08) 10वें ओवर में एगर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही। उसने दूसरे, तीसरे और चौथे ओवर में क्रमश: डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट गंवा दिये जिससे पावरप्ले में उसका स्कोर तीन विकेट पर 21 रन था।
#t20worldcup #engvsAustralia Livingstone off spin and leg spin zor ka zatka very useful bowler



- Vinod Kambli (@vinodkambli) 30 Oct 2021
इससे बने दबाव का अंदाजा ऑस्ट्रेलियाई पारी की बाउंड्री से ही लगाया जा सकता है जिसमें सिर्फ सात चौके और पांच छक्के शामिल हैं।इंग्लैंड के लिये सबसे सफल गेंदबाज क्रिस जोर्डन रहे जिन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स ने 23 रन देकर पावरप्ले में दो विकेट प्राप्त किये।

टाइमल मिल्स हालांकि 45 रन देकर थोड़े महंगे रहे, लेकिन दो विकेट झटकने में कामयाब रहे। आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

एगर ने स्कोर बढ़ाने की कोशिश में 17वें ओवर में वोक्स पर लगातार दो छक्के जमाकर इस ओवर में टीम के खाते में सबसे ज्यादा 20 रन जोड़े। पर वह अगले ओवर में मिल्स की चौथी गेंद का शिकार हुए। पैट कमिंस क्रीज पर उतरे जिन्होंने अगली दो गेंद पर लगातार छक्के जमाये।
Absolutely dominant performance from England. Jos Buttler is a treat to watch in full flow. Ominous signs for rest of the teams. #EngvAus #t20worldcup



- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 30 Oct 2021
इसके बाद फिंच (49 गेंद में चार चौके) 19वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस जोर्डन की गेंद को ऊंचा खेलकर लांग आफ में कैच आउट हुए। अगली ही यार्कर गेंद पर कमिंस (12 रन, तीन गेंद, दो छक्के) बोल्ड हो गये।मिशेल स्टार्क ने अंत में छह गेंद में एक चौके और एक छक्के से 13 रन का योगदान दिया और मिल्स की गेंद पर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज वार्नर वोक्स की गेंद पर बल्ला भिड़ाकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।फिर इंग्लैंड ने दूसरा करारा झटका स्मिथ को आउट कर दिया। क्रिस जोर्डन की आफ कटर पर वोक्स ने उनका लाजवाब कैच लपका। वोक्स ने फिर चौथे ओवर में मैक्सवेल को पगबाधा आउट किया।
webdunia

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच में मोईन अली के बजाय आदिल राशिद से गेंदबाजी की शुरूआत करायी जिन्होंने सातवें ओवर में मार्कस स्टोईनिस को पगबाधा आउट किया जो खाता भी नहीं खोल सके थे।

विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (18 रन) ही पिच पर कुछ देर टिक सके जिससे उन्होंने और फिंच ने पांचवें विकेट के लिये 30 रन जोड़े। पर लियाम लिविंगस्टोन ने उनकी पारी समाप्त कर दी।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने महान आफ स्पिनर एशले मालेट और आल राउंडर एलेन डेविडसन के निधन के शोक में आज मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी।आस्ट्रेलिया ने मिशेल मार्श की जगह एगर को अंतिम एकादश में शामिल किया था।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिस वोक्स ने लिया शानदार कैच और लिए 2 विकेट, कंगारूओं का हुआ बुरा हाल (वीडियो)