दुबई: कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मैच स्कॉटलैंड पर आठ विकेट से जीत के बाद अपने अनुभव स्कॉटलैंड के क्रिकेटरों के साथ बांटे।
कोहली और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन भी स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों से उनके ड्रेसिंग रूम में बातचीत करते नजर आये ।
क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ट्वीट किया ,विराट कोहली और टीम के प्रति सम्मान जिन्होंने समय निकाला। अनमोल ।भारत ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है।
गौरतलब है कि क्वालिफायर के पहले और टी-20 विश्वकप के पहले ही दिन स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर किया था और बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया था। इस कारण वह क्वालिफायर की टॉप ग्रुप बनी और भारत के ग्रुप में प्रवेश किया।
हालांकि सुपर 12 में स्कॉटलैंड का सफर उतना शानदार नहीं रहा और टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। सुपर 12 में दूसरे ग्रुप की दूसरी टीम नामीबिया के खिलाफ भी स्कॉटलैंड कुछ खास नहीं कर पाया और 4 विकेट से मैच गंवा बैठी।
लेकिन बड़ी टीमों के साथ दो दो हाथ करना स्कॉटलैंड के लिए एक अनोख अनुभव होगा और यह अनुभव आगे आने वाले टूर्नामेंट में उनकी क्रिकेट में सुधार करेगा।