Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगातार 6 टी-20 टॉस हार चुके हैं विराट, आज जन्मदिन पर चाहिए किस्मत का साथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली
, शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (12:22 IST)
दुबई:भारत का नियंत्रण क़िस्मत पर तो नहीं है, लेकिन अगले दो मुक़ाबलों में उन्हें बड़ी जीत की ओर ज़रूर जाना होगा, ताकि उनका नेट रन रेट और भी बेहतर हो सके। स्कॉटलैंड अब क्वालीफ़ाई तो नहीं कर सकता, लेकिन वह इस बड़ी और चहेती टीम को टक्कर देते हुए सुर्ख़ियां बटोरने और सभी की नज़रों में आना चाहेगा।

आज विराट कोहली का 33वां जन्मदिन भी है। स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर टीम इंडिया के खिलाड़ी ना केवल अपने कप्तान को जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी बल्कि अंत तक सेमीफाइनल के लिए अपने लिए मौका तलाशना चाहेगी।

विराट कोहली का टॉस जीतना भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नेट रन रेट को बेहतर करने के लिए यह जरूरी है कि भारत पहले बल्लेबाजी कर स्कॉटलैंड के सामने उता ही बड़ा स्कोर बनाए जो उसने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था और गेंदबाजी में कमाल दिखा कर जितनी बड़ी जीत हो सके दर्ज करे।

हालांकि विराट कोहली से इस साल टी-20 मैचों में सिक्का रूठा हुआ है। विराट साल 2021 में लगातार 6 टॉस हार चुके हैं। तीन इंग्लैंड के खिलाफ और तीन इस टी-20 विश्वकप में। कुल 8 टॉस में से विराट कोहली सिर्फ 1 टॉस जीतने में सफल हुए हैं। आज फैंस चाहेंगे कि उनके जन्मदिन पर किस्मत मेहरबान हो और बल्लेबाज कोहली से पहले कप्तान कोहली की किस्मत चमके।

दुबई में ये मुक़ाबला रात में खेला जाएगा, लिहाज़ा दूसरे हाफ़ में ओस एक बहुत बड़ा असर पैदा कर सकती है। ये क़रीब-क़रीब तय है कि जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करेगा। लेकिन विराट कोहली के लिए टॉस का बॉस बनना टेढ़ी खीर से कम नहीं, कोहली भारत के लिए पिछले 14 मैचों में से 13 में टॉस हार चुके हैं।स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर के मुताबिक़ उनके तेज़ गेंदबाज़ जॉश डेवी की चोट अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और उनके खेलने पर आख़िरी फ़ैसला टॉस के पहले लिया जाएगा।
webdunia

बुधवार को भी स्कॉटलैंड ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और मैच को बेहद क़रीब ले गए थे, जहां उन्हें सिर्फ़ 16 रन से हार मिली थी। अगर कोई एक बड़ी साझेदारी हो गई होती, या डेथ ओवर्स में एक और अच्छ ओवर हो जाता, तो फिर ये टीम आज करोड़ों भारतीयों की चहेती बन जाती। लेकिन अगर अब भारत के ख़िलाफ़ भी वह वैसा ही प्रदर्शन करें तो फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है।

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक साथ कमाल का प्रदर्शन किया और पूरी पारी में लगातार आक्रामक रुख़ अख़्तियार किया था, जिस चीज़ की दरकार उनसे पहले दो मैचों में थी और तब वह कर नहीं पाए थे। स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ भारत की नज़र बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में और पैनापन हासिल करने पर होगी।

हार्दिक पांड्या का भविष्य इस बात पर निर्भर है कि वह लगातार गेंदबाज़ी कर सकते हैं या नहीं, फिर चाहे वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी में कितनी भी गहराई क्यों न देते हों। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने गेंदबाज़ी तो की लेकिन वह लय में नहीं दिखे और उनके दो ओवर महंगे रहे। लेकिन बल्ले से जिस तरह उन्होंने 13 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली, उसके दम पर भारत ने टी20 विश्वकप 2021 का सबसे बड़ा स्कोर भी बना डाला। क्या गेंद से भी वह जल्द ही ऐसा करिश्मा कर पाएंगे?
webdunia

बतौर सलामी बल्लेबाज़ जॉर्ज मंसी अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से किसी भी टीम के गेंदबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। ख़ासतौर से पावरप्ले में उनके खेलने का अंदाज़ काफ़ी आक्रामक है, लेकिन इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी प्रतिभा से अब तक वैसा इंसाफ़ नहीं किया है। अच्छे आग़ाज़ को वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं और अब तक उनका उच्चतम स्कोर 29 ही रहा है। क्या शुक्रवार को मंसी अपने शबाब पर रहेंगे?

सूर्यकुमार यादव अब फ़िट हैं और बुधवार को वह अंतिम एकादश का हिस्सा भी थे, अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन को मौक़ा मिला था और उन्होंने इसका जमकर फ़ायदा उठाया था। जिसके बाद उम्मीद कम ही है कि वरुण स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ अंतिम-11 में शामिल हो पाएंगे।

भारत (संभावित-XI): 1 केएल राहुल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 सूर्यकुमार यादव 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 आर अश्विन, 10 मोहम्मद शमी, 11 जसप्रीत बुमराह

स्कॉटलैंड (संभावित-XI): 1 जॉर्ज मंसी, काइल कोटज़र, 3 कैलम मैक्लाओड 4 रिची बेरिंग्टन, 5 माइकल लीस्क, 6 मैट क्रॉस, 7 क्रीस ग्रीव्स, 8 मार्क वॉट, 9 साफ़्यान शरीफ़, 10 जॉश डेवी/ऐलेस्डेयर एवंस, 11 ब्रैड व्हील

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर कैसे पड़ा विराट कोहली का नाम चीकू? पढ़िए मजेदार किस्सा