इंग्लैंड के टेस्ट खेलने का तरीका ब्रैंडन मक्कलम के आने से काफी हद तक बदला। लेकिन जो प्रारुप सबसे ज्यादा आक्रामकता मांगता है उस टी-20 प्रारुप में इंग्लैंड की टीम ने अपना लोहा मनवाया है।
हालिया फॉर्म को देखें तो इंग्लैंड T20 World Cup फाइनल में खेलने वाली टीम पहले से ही लग रही है। पहले स्पिन की मददगार पिच पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया और विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की मांद में 2-0 से हराकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
ताकत- अगर इंग्लैंड की ताकत की बात करें तो लगातार प्रहार करने वाले बल्लेबाजों की लंबी फहरिस्त मौजूद है। इसको और बल दिया है इंग्लैंड के ऑलराउंडर्स ने, जिसके कारण बल्लेबाजी क्रम बहुत गहरा लग रहा है। एलेक्स हेल्स से शुरु हो रहा बल्लेबाजी क्रम डेविड विली तक खत्म हो रहा है जो 9-10वें नंबर पर उतरते हैं।
कमजोरी- अगर इंग्लैंड की ताकत उनके जरूरत से ज्यादा ऑवराउंडर्स है तो कहीं ता कही यह एक कमजोरी भी है। वह इस कारण कि कोई भी खिलाड़ी किसी एक विधा में पारंगत नहीं लगता। रीस टॉप्ली और डेविड विली के अलावा किसी गेंदबाज पर अंतिम ओवर में भरोसा नहीं क्या जा सकता। कुछ ऐसा ही मोइन अली लियाम लिविंगस्टन का हाल है, स्पिन गेंदबाजी में वह कब ढेर सारे रन दे दे, कुछ कह नहीं सकते।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
एलेक्स हेल्स- चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह विकल्प के तौर पर इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम में शामिल एलेक्स हेल्स पर सबकी निगाहें रहेंगी । पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म पा कर उन्होंने बता दिया है कि चयनकर्ताओं ने 3 साल उन्हें नजरअंदाज कर कितनी बड़ी गलती की।
जॉस बटलर- जॉस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की टी20 शृंखला के लिये इंग्लैंड की स्क्वाड में शामिल थे, हालांकि वह एक बार भी एकादश का हिस्सा नहीं रहे। चोटों से परेशान रहे बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा। उनके फॉर्म पर खासी निगाह रहने वाली है।
बेन स्टोक्स- इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मार्च 2021 में भारत के खिलाफ खेला था। आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला ने उन्हें शीर्ष टूर्नामेंट के लिये आवश्यक अभ्यास प्रदान किया। कप्तान ने उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना शुरु कर दिया है, यह प्रयोग सफल होता है या विफल यह देखने लायक होगा।
मोईन अली- बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के खेमे में जो दूसरे बड़े ऑलराउंडर है वह मोईन अली हैं। मोइन अली स्पिन ऑलराउंडर है। वह तेजी से रन बनाते हैं लेकिन गेंदबाजी में महंगे साबित हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड उनका कैसे उपयोग करती है यह देखने वाली बात होगी।
रीस टॉप्ली- वनडे टीम में अपनी जगह बना चुके बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का टीम में चयन किया गया जबकि डेविड विली टीम में पहले से ही मौजूद थे। उनको उनके मिश्रण और उछाल लेती हुई गेंदो के कारण तरजीह दी गई है। टॉप्ली इंग्लैंड को टॉप पर पहुंचा पाते हैं या नहीं। यह देखने वाली बात होगी।
टी20 विश्व कप के लिये इंग्लैंड टीम : जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
अतिरिक्त खिलाड़ी : लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स