Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इरफान पठान ने पाक फैंस से तंग आकर किया ट्वीट, 'तमीज नहीं है'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Irfan Pathan
, बुधवार, 9 नवंबर 2022 (21:32 IST)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और इरफान पठान आज टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के बाद बिफर पड़े। उन्होंने अपना यह गुस्सा ट्वीट कर निकाला।

 इरफान पठान ने लिखा कि पड़ोसियों हार और जीत तो हर दिन लगी रहती है लेकिन आपमें ग्रेस नहीं है, यानि की तमीज नहीं है। दरअसल इससे इरफान पठान पाकिस्तान टीम पर भी तंज कस गए।
गौरतलब है कि जो छात्र ग्रेस से पास होता है उसे कमतर माना जाता है। वह जैसे तैसे कुछ नंबरो से पास होता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड के खिलाफ हार के कारण सेमीफाइनल में आई।

इस तंज को कई पाकिस्तानी फैंस भी समझ गए और उनकी टाइमलाइन पर काफी तूतू मैंमैं भी हुई।ज्ञात रहे कि इरफान पठान टी-20 विश्वकप के कमेंट्री पेनल में शामिल है और हिंदी में जतिन सप्रू के साथ कमेंट्री करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1992 में यह 3 बातें हुई थी जो इस T20 World Cup में हुई, कप जीता था पाकिस्तान