Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंकतालिका में नीचे खिसकती जा रही ऑस्ट्रेलिया को अब कोरोना से खतरा, जल्द सामने आ सकते हैं कई मामले

हमें फॉलो करें अंकतालिका में नीचे खिसकती जा रही ऑस्ट्रेलिया को अब कोरोना से खतरा, जल्द सामने आ सकते हैं कई मामले
, शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (13:10 IST)
मेलबर्न: टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड से बड़ी हार के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एडम जंपा और मैथ्यू वेड के टी20 विश्वकप के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने आशंका जताई है कि उनकी टीम में वायरस के अधिक मामले हो सकते हैं।

टीम में शामिल एकमात्र विकेटकीपर वेड ऑस्ट्रेलिया के दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले बुधवार को लेग स्पिनर जंपा का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था।

वेड का हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में खेलना तय था।

मैकडोनाल्ड ने मैच रद्द किए जाने के बाद कहा,‘‘इसकी पूरी संभावना है की टीम में कोविड-19 कुछ और मामले आ सकते हैं। मैथ्यू वेड आज मैच में खेलने जा रहा था इसलिए प्रत्येक अलग-अलग तरह से वायरस से प्रभावित होता।’’

जंपा को इससे पहले कोविड से संक्रमित पाया गया था और वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल अन्य क्रिकेटर हैं जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया है लेकिन वह रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेले थे।
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए मामलों के लिए अनिवार्य पृथकवास का नियम हटा दिया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वर्तमान नियमों के अनुसार पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी को टी20 विश्व कप मैच में खेलने या अपने साथियों के साथ अभ्यास करने से नहीं रोका जा सकता।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को इस टू्र्नामेंट में अब तक सिर्फ श्रीलंका से ही 7 विकेट से जीत मिली है और इंग्लैंड से होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसका सीधा फायदा इंग्लैंड को मिला था और नेट रन रेट के कारण वह अंकतालिका पर दूसरे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड शीर्ष पर है। अंत में पहली 2 टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाय करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के लिए दुआएं शुरू कीं पाकिस्तानी फैंस ने (PICS)