मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की भारतीय तिकड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 विश्व कप 2022 के लिये गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बुधवार को यह जानकारी दी।इन तीनों में से कोई एक ही जसप्रीत बुमराह की जगह पर टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की जगह खेलेगा।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बताया कि विश्व कप में भारत के अतिरिक्त खिलाड़ी दीपक चाहर की पीठ में चोट के कारण टी20 विश्व कप में खेलने की उनकी संभावनाएं लगभग समाप्त हो गयी हैं। चाहर के अलावा दो अन्य अतिरिक्त खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नहीं जा रहे।
ऐसे में अब 1 नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट को 2 स्थान भरने हैं। शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटग्रस्त होने के कारण भारत की विश्व कप स्क्वाड में फिलहाल 14 खिलाड़ी ही हैं।
हालांकि दीपक चाहर पहले से ही अतिरिक्त खिलाड़ियों की फहरिस्त में थे उनकी जो जगह लेगा वह इस ही लिस्ट में लेगा। ऐसे में मुख्य दल का कौन का गेंदबाज हो सकता है 15वां खिलाड़ी
1) मोहम्मद शमी- चाहर के चोटग्रस्त होने के बाद अतिरिक्त खिलाड़ी शमी के विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।
शमी ने पिछले साल नवंबर में समाप्त हुए 2021 टी20 विश्व कप के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह कोविड-19 से उबरने के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं में नहीं खेल सके थे।
इसके बावजूद प्रेस वार्ता में भी राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह शमी की फिटनेस का इंतजार कर रहे है। यह बात तय है कि टीम की पहली पसंद मोहम्मद शमी ही है।
मोहम्मद सिराज - 2 महीने पहले मोहम्मद सिराज सिर्फ दूसरी दर्जे की टीम इंडिया का हिस्सा थे। जिमबाब्वे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन (5 विकेट) और कसी हुई गेंदबाजी के कारण उऩको टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिला।
मोहम्मद सिराज साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पदार्पण कर 14 विकेट ले चुके थे।ऑस्ट्रेलिया में वह प्रभावित कर चुके है, इस कारण वह दूसरे स्थान पर है।
3) शार्दूल ठाकुर- हाल ही में हुई दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान शार्दूल ठाकुर ने अपना ध्यान चयनकर्ताओं की ओर खींचा। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह दुखी है कि टी-20 विश्वकप के दल में उनका नाम नहीं है, और अब कुछ ही देर बाद उनका नाम आ गया है।
शार्दुल ठाकुर एक गेंदबाज है जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा टीमें ऐसे ही खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर रही है। अब देखना यह है कि शार्दुल ठाकुर क्या मुख्य दल के 15वें खिलाड़ी बन पाते हैं।