Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब नीदरलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को हराने वाली नामीबिया को T20 World Cup में किया 5 विकेटों से पस्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब नीदरलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को हराने वाली नामीबिया को T20 World Cup में किया 5 विकेटों से पस्त
, मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (13:38 IST)
गीलोंग: नीदरलैंड ने बास डी लीड (30 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और विक्रमजीत सिंह के 39 रनों की बदौलत नामीबिया को ICC T20 World Cup के पहले दौर के मुकाबले में मंगलवार को पांच विकेट से मात दी।नामीबिया ने ग्रुप-ए मैच में नीदरलैंड को 122 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे डच टीम ने तीन गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

नीदरलैंड 13 ओवर में 90/1 के स्कोर के साथ आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अगले चार ओवरों में उन्होंने केवल 12 रन बनाकर चार विकेट गंवाये। सेट बल्लेबाज मैक्स ओडॉ के रनआउट होने के बाद जेजे स्मिट ने टॉप कूपर और कॉलिन ऐकरमैन को आउट किया जबकि जैन फ्राइलिंक ने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लिया जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ।
इसके बाद डी लीड ने टिम प्रिंगल (09 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। डी लीड ने 30 गेंदों पर दो चौकों के साथ नाबाद 30 रन बनाये और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन भागकर नीदरलैंड को विजय दिलाई।

नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। फ्राइलिंक ने एक चौके और एक छक्के के साथ नामीबिया के लिये सर्वाधिक 43 रन बनाये, इसके लिये हालांकि उन्होंने 48 गेंदें खेलीं। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन ने 20(19) और स्टेफ़न बार्ड ने 19(22) रन बनाये।

नीदरलैंड ने पिछले मैच की तरह ही कसी हुई गेंदबाजी की और आखिरी पांच ओवरों में 40 रन देने के अलावा कभी भी नामीबियाई बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये।

डी लीड ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये जबकि रोलोफ़ वैन डर मरवे, पॉल वैन मीकरन, कॉलिन एकरमैन और टिम प्रिंगल ने एक-एक विकेट लिया।
नीदरलैंड ने 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉ ने पहले विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी करके नीदरलैंड को मजबूत स्थिति में डाल दिया। विक्रमजीत ने तीन चौके और दो छक्कों के साथ 31 गेंदों पर 39 रन बनाये। मैक्स ने एक चौके और एक छक्के के साथ 35 गेंदों पर इतने ही रन बनाये।

नीदरलैंड को जब पांच ओवरों में 26 रन की आवश्यकता थी तब स्मिट ने केवल छह रन देकर कूपर और ऐकरमैन को आउट किया। फ्राइलिंक ने अगला ओवर मेडेन फेंकते हुए स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लिया जिससे मैच रोमांचक हो गया।

डी लीड और प्रिंगल ने 18 गेंदों पर 20 रन की आवश्यकता को पूरा करने के लिये एक-दो रन भागकर अगले दो ओवर में 14 बहुमूल्य रन जोड़े। अंतिम ओवर में डच टीम को छह रन चाहिये थे, जो उन्होंने पहली गेंद पर डी लीड के चौके की मदद से हासिल कर लिये।नामीबिया की ओर से स्मिट ने दो विकेट लिये जबकि बर्नार्ड शॉल्ट्स और फ्राइलिंक ने एक-एक विकेट लिया(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI AGM: बोर्ड को कल मिलेगा 36वां अध्यक्ष, इन अहम मुद्दों पर भी होगी चर्चा