Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट अर्धशतक और सूर्यकुमार की आतिशबाजी के चलते भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 179 रन

हमें फॉलो करें विराट अर्धशतक और सूर्यकुमार की आतिशबाजी के चलते भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 179 रन
, गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (14:09 IST)
भारतीय टीम ने सिडनी में टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले 10  ओवर संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े।

भारत ने विराट कोहली (62 नाबाद), कप्तान रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव (51 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में गुरुवार को नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।

भारत ने ग्रुप-2 के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल नौ रन के स्कोर पर पगबाधा आउट हुए। रोहित ने भी कुछ देर संघर्ष किया लेकिन आठवें ओवर में लोगन वैन बीक को छक्का लगाकर उन्होंने हाथ खोले।
webdunia

रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की। रोहित ने आउट होने से पहले 39 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 53 रन बनाये। उनका विकेट गिरने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के साथ 95 रन की विस्फोटक साझेदारी करके भारत को 20 ओवर में 179/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 62 रन बनाये, जबकि सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के खिलाफ हीरो से जीरो बने शाहीन अफरीदी पर लटकी तलवार